रिक फ्लेयर
ब्लॉन्ड हेयर लुक की बात हो रही हो और रिक फ्लेयर का नाम ना आए, ऐसा नहीं हो सकता। वो WWE ही नहीं बल्कि पूरे प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं। उन्हें 'नेचर बॉय' भी कहा जाता है और वाकई में रिक प्रकृति की ही देन प्रतीत होते हैं क्योंकि उनसे प्रेरणा लेकर कई अन्य सुपरस्टार्स भी इस लुक को अपनाकर इस इंडस्ट्री में अपार सफलता प्राप्त कर चुके हैं। रिक कई साल पहले इन रिंग कम्पटीशन को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनका नाम प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में हमेशा सम्मान से लिया जाएगा।
Edited by Aakanksha