1- पार्ट-टाइमर्स को चैंपियनशिप से दूर रखना चाहिए
WWE को 2021 में फुल-टाइम सुपरस्टार्स को ज्यादा मौके देना चाहिए। पिछले कुछ सालों में WWE ने काफी सुधार किये हैं। कुछ सालों पहले तक पार्ट-टाइमर्स को ज्यादा चैंपियनशिप और बड़े मैच दिए जाते थे। इसके बावजूद 2020 में WWE ने जरूर इस चीज़ में थोड़ा सुधार किया है।
अब 2021 में कंपनी को नए सुपरस्टार्स और मुख्य सुपरस्टार्स को टाइटल देने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। साथ ही पार्ट-टाइमर्स को सिर्फ सिंगल्स मैचों में ही उपयोग करना चाहिए। इससे नए मैच भी सामने आएंगे। साथ ही उन्हें टाइटल्स से भी पूरी तरह दूर रखा जाएगा। ऐसे में WWE को मुख्य रूप से ये सुधार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका AEW में जाने का निर्णय गलत साबित हुआ
Edited by Ujjaval Palanpure