2)टाइगर अली सिंह
टाइगर अली सिंह WWE में सबसे पहले भारतीय रेसलर्स में से एक रहे। उन्होंने साल 1997 से लेकर 2002 तक WWE में काम किया। अपने WWE करियर की शुरुआत में वो एक अरबपति रेसलर का किरदार निभाया करते थे और उन्हें अच्छा पुश भी मिल रहा था। उनका जन्म कनाडा के ओंटारियो नाम के प्रांत में हुआ था और हमेशा से एक कनाडाई नागरिक रहे हैं। इसके अलावा उन्हें WWE पर कई कारणों की वजह से मुकदमा दायर करने के लिए भी जाना जाता है।
Edited by Aakanksha