1)जिंदर महल
जिंदर महल मौजूदा समय में WWE में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सुपरस्टार्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। पूर्व WWE चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन उनका करियर चोटों से घिरा रहा है। उन्हें एक पंजाबी रेसलर के तौर पर दिखाया जाता है, मगर असल में वो कनाडा से आते हैं।
महल का जन्म कनाडा के कैलगरी शहर में हुआ था और वो महान रेसलर गामा सिंह के भतीजे भी हैं। WrestleMania 34 में वो अपने करियर में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने, लेकिन उसके बाद से चोटों के कारण कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं।
Edited by Aakanksha