WWE में स्टोरीलाइंस को दिलचस्प बनाने के लिए अक्सर कुछ लोगों को कंपनी का ऑफिशियल बनाकर ऑन-स्क्रीन दिखाया जाता है। उदाहरण के तौर पर टेडी लॉन्ग, विकी गुरेरो जनरल मैनेजर रहते हुए भी स्टोरीलाइंस के सैगमेंट्स में नजर आते रहते थे और कई ऐसे मौके भी रहे जब किसी सैगमेंट या मैच के दौरान उनकी एंट्री ने उस मोमेंट को आइकॉनिक बना दिया था।मौजूदा समय में एडम पीयर्स (Adam Pearce) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) WWE ऑफिशियल्स होने की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। पीयर्स और डेविल भी खुद को सैगमेंट्स में शामिल कर स्टोरीलाइंस को दिलचस्प एंगल देते आए हैं। उनके अलावा भी कई बड़े नाम कंपनी में अथॉरिटी फिगर रह चुके हैं।पॉल हेमन (Paul Heyman) की बात करें या बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) की। कई ऐसे भी अथॉरिटी फिगर रहे हैं जिनकी अन्य रेसलर्स ने पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE के उन 4 अथॉरिटी फिगर्स के बारे में जिन्हें रेसलर्स ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।इलायस ने WWE Raw के एक्टिंग जनरल मैनेजर पर अटैक कियासाल 2018 में बैरन कॉर्बिन को सुपरस्टार शेकअप में Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया, जहां उन्होंने काफी समय तक रेड ब्रांड के कॉन्स्टेबल की भूमिका अदा की। उसके कुछ समय बाद उन्हें कर्ट एंगल की जगह देकर एक्टिंग जनरल मैनेजर बनाया गया। कॉर्बिन अपने करियर में अधिकांश समय हील रेसलर रहे हैं, इसलिए उनका अपने पद का फायदा उठाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी।उसी साल 22 अक्टूबर के Raw एपिसोड में इलायस अपनी गिटार के साथ बाहर आए और हर बार की तरह फैंस को अपना म्यूजिक सुनाने वाले थे। तभी बैरन कॉर्बिन ने एंट्री लेकर इलायस पर तंज कसे। इसी वजह से इलायस ने कॉर्बिन पर गिटार से जोरदार अटैक भी किया था और आपको ये भी याद दिला दें कि इसी सैगमेंट में इलायस ने अपने WWE करियर में पहली बार बेबीफेस टर्न लिया था।