रोमन रेंस ने ट्रिपल एच की बुरी हालत की
रोमन रेंस और ट्रिपल एच की दुश्मनी साल 2015 के अंतिम सत्र में शुरू हुई थी। TLC 2015 में शेमस ने अन्य सुपरस्टार्स की मदद से रेंस को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। रोमन को उस समय कंपनी का सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही थी, इसलिए अथॉरिटी उनके खिलाफ थी।
TLC पीपीवी के इस मैच के बाद रेंस ने अल्बर्टो डेल रियो और रुसेव की पिटाई करने के बाद WWE के COO ट्रिपल एच पर कई सुपरमैन पंच, स्पीयर, पावरबॉम्ब और यहां तक कि उन्हें स्टील चेयर से भी पीटा था। जैसे ही मेडिकल टीम ट्रिपल एच की जांच करने आगे आई, तभी रेंस ने उन्हें एक और जोरदार स्पीयर लगा दिया था।
Edited by Aakanksha