ब्रॉक लैसनर ने विंस मैकमैहन पर एफ-5 लगाया
ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 के अप्रैल महीने में वापसी की थी। उस साल उन्होंने SummerSlam में ट्रिपल एच को हराया, लेकिन उससे अगले Raw एपिसोड में नजर आने के बाद उन्होंने जनवरी 2013 में वापसी की थी। एक सैगमेंट में विंस मैकमैहन, पॉल हेमन को कंपनी से बर्खास्त करने वाले थे तभी लैसनर ने धमाकेदार वापसी कर सभी को चौंका दिया था।
विंस ने द बीस्ट को धमकी देते हुए ये भी कहा कि, "अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो ऐसा कुछ नहीं करता, जिसका मुझे बाद में पछतावा हो।" लैसनर ने WWE के चेयरमैन की बात को अनसुना कर उनपर खतरनाक तरीके से एफ-5 लगाया था।
Edited by Aakanksha