#)गामा सिंह WWE में आए सबसे पहले भारतीय रेसलर
गामा सिंह प्रो रेसलिंग में आने से पहले एमेच्योर रेसलिंग में भी अपार सफलता हासिल कर चुके थे। उन्होंने उस समय दुनिया के कई टॉप प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में काम किया और 1980 में WWE में पहला कदम रखा था। वो WWE में काम करने वाले सबसे पहले भारतीय रेसलर रहे और उन्होंने मध्य-एशियाई देशों में WWE को प्रमोट करने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। साल 2018 में Impact Wrestling को एक मैनेजर के तौर पर जॉइन करने के लिए भी गामा सिंह सुर्खियों में बने रहे थे और आपको बता दें कि जिंदर महल उनके भतीजे हैं।
Edited by Aakanksha