WWE के मालिक विंस मैकमैहन से पहली बार मिलने वाले हर सुपरस्टार को डर जरुर लगता है क्योंकि आप अपने बॉस से बात कर रहे हैं। इस लिस्ट में कंपनी के कई दिग्गज सुपरस्टार्स का नाम भी शामिल है और इन रेसलर्स की अपने बॉस के साथ पहली मीटिंग बहुत अच्छी नहीं हुई थी। कंपनी हर साल बहुत से काबिल रेसलर्स को साइन करती है और रेसलर्स में कुछ ही कंपनी के टॉप पहुंच पाते हैं।
इस आर्टिकल में हम सुपरस्टार्स और विंस मैकमैहन से जुड़ी उन 4 दिलचस्प कहानियां के बारें में बात करेंगे जब इन्होंने पहली बार मीटिंग की थी।
4- जेबीएल
जेबीएल ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत में इंडिपेंडेंट सर्किट में तीन साल तक काम किया था। इसके बाद WCW और WWE ने इन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था। यह दिग्गज सुपरस्टार शुरुआत में WCW में काम करना चाहते थे। उनका विंस की कंपनी में दिया गया ट्रायल बहुत अच्छा गया था और इस वजह से इन्होंने कंपनी के मालिक से मिलने के बारे विचार किया था। इसके बाद जब यह पहली बार WWE के मालिक विंस मैकमैहन से मिलने गए तब विंस ने इन्हें कहा कि वह उन्हें एक हील गिमिक देना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें बैले डांसर का किरदार निभाना होगा। यह बात सुनकर जेबीएल बहुत चौंक गए थे।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार मार्क हेनरी
मार्क हेनरी ने जब वेटलिफ्टिंग से रिटायरमेंट ली तो वह अपने नए करियर की बारें में विचार कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने NFL में करियर बनाने की भी सोची थी। मार्क हेनरी ने जब वेटलिफ्टिंग से रिटायरमेंट ली और इसके बारे में जब विंस मैकमैहन को पता चला तो उन्होंने खुद व्यक्तिगत रूप से मार्क हेनरी को कॉल कर कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था। शुरुआत में मार्क को लगा कि उनके दोस्त ने उनके साथ मजाक किया है और इस वजह से उन्होंने इस कॉल को ज्यादा सीरियस नहीं लिया था।
ये भी पढ़ें: 10 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई