इस हफ्ते WWE के टॉप शो रॉ(Raw) का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला और आपको बता दें इस हफ्ते राॅ में तीन चैंपियनशिप मैच होने थे लेकिन आखिर में चौथा टाइटल मैच भी देखने को मिला, जहां WWE सुपरस्टार अकीरा टोजावा, आर-ट्रुथ को हराकर नए 24/7 चैंपियन बने। स्टोरीलाइन के हिसाब से भी रॉ का एपिसोड काफी शानदार था और ऐसा लग रहा है कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में कुछ अच्छे मैच देखने को मिलने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के अगले प्रतिद्वंदी डॉल्फ जिगलर हैंयही नहीं, पॉल हेमन के उनके पद से हटाए जाने के बाद भी रॉ के अच्छे शो देखने को मिल रहे हैं और WWE को यह चीज हर हफ्ते जारी रखनी होगी। इस आर्टिकल में हम 10 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।10.चोटिल ऐज का WWE Raw में क्या काम?"You woke up the side of me that will sink to ANY level to get what he wants."We haven't seen THIS @EdgeRatedR in a very ... long ... time. #WWERaw pic.twitter.com/p6zLFz4cmd— WWE (@WWE) June 23, 2020WWE ने हाल ही में कंफर्म किया था कि ऐज चोटिल हो चुके हैं और अफवाह थी कि वह सर्जरी के बाद एक साल तक WWE में नहीं दिखाई देंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि ऐज चोटिल हैं और ऐसा लग रहा है कि WWE उनके इंजरी का इस्तेमाल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ तीसरा मैच बिल्ड करने के लिए कर रही है।यही नहीं, WWE में वापसी के बाद इस हफ्ते राॅ में पहली बार ऐज का आर रेटेड रूप देखने को मिला है और ऐसा लग रहा है कि WWE में वह अपना अगला मैच आर रेटेड सुपरस्टार के रूप में लड़ेंगे।9.WWE विमेंस सुपरस्टार नटालिया का हील टर्न🧐 🧐 🧐 🧐 🧐#WWERaw @NatbyNature @LanaWWE pic.twitter.com/u0y2Xq5PD5— WWE Universe (@WWEUniverse) June 23, 2020नटालिया ने इस हफ्ते राॅ में बैकस्टेज जाकर लीडर नहीं होने के लिए विमेंस लॉकर रूम को लताड़ा और नटालिया का मानना था कि असुका लीडर बनने के लायक नहीं है। इसके बाद नटालिया ने रिंग में जाकर लिव मॉर्गन को हराया और उस वक्त लाना उनके साथ मौजूद थी।यही नहीं, अपने सबमिशन मूव शार्पशूटर के जरिए मैच जीतने के बाद भी नटालिया ने लिव मॉर्गन को अपने सबमिशन में जकड़े रखा जो उनके हील टर्न का संकेत है।