इस हफ्ते रॉ(Raw) की शानदार शुरुआत हुई और आपको बता दें, इस हफ्ते WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर रॉ के हिस्सा बने। डॉल्फ जिगलर के एजे स्टाइल्स की जगह रॉ का हिस्सा बनने की खबर थी और जब उन्होंने अपने पूर्व पार्टनर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का सामना किया तो इस खबर पर मुहर लग गई। डॉल्फ जिगलर के अलावा रॉबर्ट रूड को भी सुपरस्टार्स ट्रेड के जरिए इस हफ्ते रॉ का हिस्सा बनाया गया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रिंरते-मरग में मते बचेIT'S OFFICIAL.At #ExtremeRules, @DMcIntyreWWE will defend his #WWEChampionship against #WWERaw's newest acquisition @HEELZiggler! pic.twitter.com/sDcgw3tFYM— WWE (@WWE) June 23, 2020यही नहीं, WWE के अगले पीपीवी के एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी के लिए डॉल्फ जिगलर vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच को बुक किया जा चुका है। एक बात गौर करने वाली है कि डॉल्फ जिगलर को अचानक ही रॉ में भेजने के तुरंत बाद उन्हे ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में क्यों शामिल किया गया है।इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों डॉल्फ जिगलर, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के अगले प्रतिद्वंदी हैं।5.WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के बीच का इतिहासYou can take credit for whatever you want brother...especially what Big Daddy Claymore does to you at #ExtremeRules pic.twitter.com/6qHWKqbkwM— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) June 23, 2020WWE में दूसरे रन के समय जब ड्रू मैकइंटायर को NXT से मेन रोस्टर में भेजा गया था उस वक्त उनकी जोड़ी डॉल्फ जिगलर के साथ बना दी गई थी। उस वक्त ये दोनों सुपरस्टार्स इस चीज को लेकर काफी बात किया करते थे कि लॉकर रूम को दूसरों से ज्यादा मतलब नहीं है और वह खुद में ही खुश रहते हैं।अब जबकि, इन दो पूर्व दोस्तों के बीच फ्यूड की शुरुआत हो चुकी है, WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अतीत का इस्तेमाल कर दर्शकों के सामने एक बेहतरीन फ्यूड पेश कर सकती हैं। यह देखना रोचक होगा कि एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी में होने जा रहे मैच में जिगलर, मैकइंटायर को कितनी टक्कर दे पाते हैं।