4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना

1- ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। दरअसल, द बीस्ट हमेशा ही वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कभी भी WWE के अंदर मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में कमा नहीं किया है।

ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़े हैं। इन दोनों ही मौकों पर दिग्गज को हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, उन्होंने जून 2002 में Raw के एक एपिसोड में रॉब वैन डैम का सामना टाइटल के लिए किया था। उस मुकाबले में उनकी हार हुई थी। इसके अलावा WWE के Vengeance 2002 पीपीवी में भी लैसनर की DQ से हार हुई थी।

ये भी पढ़ें:- 5 उदाहरण क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE में "द बीस्ट" कहा जाता है

Quick Links