4 दिग्गज Superstars जो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में होने के बाद भी दूसरे प्रमोशन में नज़र आए हैं

WWE में रहते हुए बाहर भी कुछ स्टार्स काम कर चुके हैं
WWE में रहते हुए बाहर भी कुछ स्टार्स काम कर चुके हैं

WWE: WWE सुपरस्टार्स को सिर्फ कंपनी में ही काम करने की इजाजत है और वो किसी दूसरे प्रमोशन में जाकर रेसलिंग नहीं कर सकते हैं। हालांकि, कई बार WWE अपने स्टार्स को दूसरे प्रमोशन में जाने की परमिशन देता है लेकिन उसके लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं।

Ad

WWE के कई स्टार्स दूसरे प्रमोशन में नज़र आ चुके हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें WWE से परमिशन लेनी पड़ती है। इसके अलावा उन्हें कुछ नियमों को भी मानना पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो कॉन्ट्रैक्ट में होने के साथ-साथ दूसरे प्रमोशन में नज़र आए हैं।

4- WWE सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स 2017 में NWA Wildside में नज़र आए थे

youtube-cover
Ad

किसी भी रेसलर के लिए अपने पुराने प्रमोशन में जाना और वहां पर अपने पुराने दोस्तों से मिलना खास होता है। कुछ ऐसा ही WWE स्टार एजे स्टाइल्स ने किया था। वो 2017 में NWA Wildside के Reunion Show का हिस्सा बने थे।

इस शो में वो अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के साथ नज़र आए थे। हालांकि, उन्होंने इस शो में रिंग शेयर नहीं की थी। बता दें कि यह प्रमोशन 2005 में ही बंद हो गया था, लेकिन अपने पुराने स्टार्स के साथ कंपनी ने एक शो किया था। इस शो में जाने के लिए WWE ने एजे स्टाइल्स को इजाजत दी थी।

3- सीएम पंक 2011 में AAA के शो में दिखाई दिए थे

youtube-cover
Ad

2011 में सीएम पंक अपने करियर के टॉप पर थे। वो WWE के सबसे बड़े स्टार्स के रूप में देखे जाते थे। ऐसे में उनका किसी भी प्रमोशन में नज़र आना काफी बड़ी बात थी। इस दौरान सीएम पंक ने सिर्फ प्रोमो ही कट किया था।

दरअसल, सीएम पंक AAW के Scars and Stripes शो में नज़र आए थे। इस शो के दौरान कोल्ट कबाना ने एक प्रोमो कट किया था और वो बैकस्टेज चले गए थे, जिसके बाद उनके साथ सीएम पंक नज़र आए थे। सीएम पंक के लिए यह सही मायने में एक यादगार पल होगा।

2- शॉन माइकल्स 2005 में Power Wrestling Alliance में नज़र आ चुके हैं

youtube-cover
Ad

दिग्गज WWE सुपरस्टार और हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स भी WWE कॉन्ट्रैक्ट में होने के साथ-साथ दूसरे प्रमोशन में दिखाई दिए हैं। शॉन माइकल्स 2005 में Power Wrestling Alliance शो का हिस्सा बने थे। वो एक सैगमेंट में नज़र आए थे। शो के दौरान स्टिंग पर कुछ रेसलर ने हमला कर दिया था।

इस दौरान उनकी मदद करने के लिए शॉन माइकल्स आ गए थे। उन्होंने शो में अपने फेमस फिनिशिंग मूव स्वीट चीन म्यूजिक से इन हमलावरों पर अटैक किया था। ये पहली बार था, जब स्टिंग और शॉन माइकल्स ने एक साथ रिंग को शेयर किया था।

1- जॉन सीना Chaotic Wrestling में नज़र आ चुके हैं

youtube-cover
Ad

2007 के दौरान जॉन सीना WWE के अगले फेस स्टार के रूप में देखे जा रहे थे। हालांकि, इसके बाद भी WWE ने उन्हें दूसरे प्रमोशन में जाने की परमिशन दे दी थी, जिसके बाद जॉन सीना Chaotic Wrestling में नज़र आए थे। इस दौरान वो एक मैच में गेस्ट रेफरी के रूप में नज़र आए थे।

इस शो में उनके अलावा विंस मैकमैहन भी नज़र आए थे और उन्होंने रिंग में आकर जॉन सीना पर अटैक भी कर दिया था, जिसके बाद जॉन सीना ने उन्हें अपने फिनिशिंग मूव AA से हिट कर दिया था। ये रेसलिंग इतिहास के उन चुनिंदा पलों में से एक हैं, जब विंस किसी और प्रमोशन में नज़र आए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications