WWE: WWE के अगले इवेंट क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) का आयोजन यूके में होने जा रहा है। बता दें, Clash at the Castle के शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है और यह इवेंट जल्द ही इतिहास का हिस्सा बन जाएगा। WWE ने इस इवेंट के लिए कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं।हालांकि, WWE में अभी भी कई ऐसे सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी जारी है जिनका इस इवेंट में मैच बुक नहीं किया गया है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इन मैचों को आने वाले समय के लिए बचाकर रखना चाहती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE में Clash at the Castle इवेंट के बाद देखने को मिल सकते हैं।4- WWE में Clash at the Castle के बाद थ्योरी vs जॉनी गार्गानो का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE में कुछ समय पहले Raw के एक एपिसोड के जरिए जॉनी गार्गानो की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद वो प्रोमो देते हुए दिखाई दिए थे और उनके सैगमेंट में थ्योरी का दखल देखने को मिला था। बता दें, थ्योरी और जॉनी गार्गानो NXT में टीम के रूप में काम कर चुके हैं और थ्योरी ने गार्गानो की Raw में वापसी के बाद उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही मैच देखने को मिल सकता है। संभव है कि WWE Clash at the Castle के बाद Raw के किसी एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।3- द मिज vs डेक्सटर लूमिस View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान डेक्सटर लूमिस ने द मिज को किडनैप करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। वहीं, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान भी लूमिस ने मिज को काफी परेशान किया था। यही नहीं, द मिज को उनकी वजह से यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में हार का भी सामना करना पड़ा था।ऐसा लग रहा है कि WWE में द मिज और डेक्सटर लूमिस की दुश्मनी लंबी चलने वाली है। संभव है कि WWE Clash at the Castle के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करने का फैसला कर सकती है। अगर यह मैच बुक होता है तो यह देखना रोचक होगा कि डेक्सटर लूमिस इस मैच में द मिज जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हरा पाते हैं या फिर मिज उन्हें हराकर अपना बदला लेंगे।2- WWE Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर vs बेली View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बेली ने SummerSlam 2022 में चौंकाने वाली वापसी करते हुए Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के साथ अपनी दुश्मनी जारी रखी थी। अब Clash at the Castle में बेली और बियांका ब्लेयर का सिक्स-विमेन टैग टीम मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि WWE बेली vs बियांका ब्लेयर मैच को आने वाले समय के लिए बचाकर रखना चाहती है।संभव है कि बेली Clash at the Castle के बाद बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकती हैं। इसके बाद WWE Raw या Extreme Rules में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच बुक कर सकती है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि बेली इस मैच में बियांका ब्लेयर को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन पाती हैं या नहीं।1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर vs ऐज View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार फिन बैलर ने ऐज को जजमेंट डे से बाहर निकालते हुए इस फैक्शन में उनकी जगह ली थी। तभी से फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिल पाया है। देखा जाए तो फिन बैलर vs ऐज का मैच किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं होगा।यही कारण है कि WWE इस मैच को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में कराना चाहेगी। चूंकि, Clash at the Castle के बाद अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Extreme Rules है, इसलिए इस इवेंट के लिए ऐज vs फिन बैलर का मैच बुक किया जा सकता है। बता दें, फिलहाल इन दोनों सुपरस्टार्स का Clash at the Castle में होने जा रहे ऐज & रे मिस्टीरियो vs फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट मैच में आमना-सामना होने जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।