WWE WrestleMania 38 के आयोजन में लगभग एक महीना रह गया है और रेसलमेनिया 38 (WrestleMania) 38 के लिए धीरे-धीरे मैचों का ऐलान शुरू किया जा चुका है। बता दें, अब तक WrestleMania 38 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) vs बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) जैसे मैच बुक किये जा चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, इस इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी का मैच भी होने वाला है। इसके अलावा लंबे समय से WWE के इस सबसे बड़े इवेंट के लिए कई मैच टीज़ किये जा रहे हैं इसलिए इस इवेंट में होने जा रहे कई मैचों का अंदाजा हो चुका है। बता दें, इस साल भी WrestleMania दो दिनों का इवेंट होने वाला है इसलिए इस इवेंट के लिए बड़ी संख्या में मैच बुक किये जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनके WWE WrestleMania 38 में होने की संभावना काफी ज्यादा है।4- WWE WrestleMania 38 में ड्रू मैकइंटायर vs हैप्पी कॉर्बिन का मैच देखने को मिल सकता हैWWE@WWE.@DMcIntyreWWE prevails in the #FallsCountAnywhere Match at #WWEChamber!12:09 PM · Feb 20, 20221797366.@DMcIntyreWWE prevails in the #FallsCountAnywhere Match at #WWEChamber! https://t.co/uhtEHVXeK3ड्रू मैकइंटायर काफी लंबे समय से SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस के खिलाफ फिउड का हिस्सा हैं। इस फिउड के दौरान मैकइंटायर ने हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस पर काफी दबदबा बनाया है और मैकइंटायर दो प्रीमियम लाइव इवेंट में मैडकैप मॉस को हरा चुके हैं। बता दें, मैकइंटायर ने हाल ही में संपन्न हुए Elimination Chamber इवेंट में मैडकैप मॉस को हराने के बाद हैप्पी कॉर्बिन की तरफ अपनी तलवार की थी।इस चीज़ के जरिए मैकइंटायर ने शायद यह संकेत देने की कोशिश की थी कि अब वो कॉर्बिन के साथ फिउड करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs हैप्पी कॉर्बिन के मैच को इस साल WrestleMania के लिए ऑफिशियल किया जा सकता है। बता दें, इस फिउड के जरिए मैकइंटायर को रोमन रेंस के अगले चैलेंजर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है इसलिए ऐसा लग रहा है मैकइंटायर को हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ मैच में भी जीत मिलने वाली है।