बॉबी लैश्ले VS मुस्तफा अली का मैच नहीं होना चाहिए
Ad
Ad
क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपोलो क्रूज के खिलाफ बॉबी लैश्ले ने अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। द हर्ट बिजनेस ने भी अपना जलवा रॉ में दिखाया है। क्रूज, मुस्तफा अली, रिकोशे की स्टोरीलाइन इनके साथ चल रही है। मुस्तफा अली ने वापसी के बाद काफी अच्छा काम किया है। हाल ही में ट्विटर पर भी लैश्ले को मुस्तफा के तौर पर नया चैलेंजर मिल गया है। WWE अब इन दोनों के बीच हैल इन ए सैल में चैंपियनशिप मुकाबला तय कर सकता हैं।
अब ये मैच होता है तो फिर इसमें द हर्ट बिजनेस की दखलअंदाजी होगी और मुस्तफा हार जाएंगे। इस हिसाब से मुस्तफा अली को काफी नुकसान हो जाएगा। तो फिलहाल इस फ्यूड को रोक के WWE को रखना चाहिए। अभी द हर्ट बिजनेस और रेट्रीब्यूशन की स्टोरी पर फोकस करना चाहिए।
Edited by PANKAJ JOSHI