WWE के सीजन 2022 की शुरुआत के साथ ही रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 की तैयारियां शुरू हो चली हैं। इस समय फोकस रॉयल रंबल (Royal Rumble) पर है, जिसके बाद ये काफी हद तक सामने आ जाएगा कि साल के सबसे बड़े शो में कौन से सुपरस्टार का सामना किससे हो सकता है।ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, बैकी लिंच और शार्लेट जैसे बड़े सुपरस्टार्स WWE में मौजूदा चैंपियंस हैं, जो अभी बेहतरीन स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने हुए हैं। इनके अलावा भी ऐसी कई स्टोरीलाइन हैं, जिन्हें WrestleMania 38 में मैच का रूप दिया जा सकता है।ऐसी कई टाइटल और नॉन-टाइटल फ्यूड्स हैं, जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया है। जब फैंस किसी चीज़ के प्रति इतनी दिलचस्पी दिखा रहे हों तो WWE को उन स्टोरीलाइंस को WrestleMania तक जारी रखने में हिचक नहीं दिखानी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मैचों के बारे में जो WWE को WrestleMania 38 में जरूर करवाने चाहिए।#)WWE में RK-Bro vs सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंसWWE@WWEIs #RKBro about to become a rap group? @Migos @SuperKingofBros@RandyOrton#WWERaw6:53 AM · Jan 4, 20221031216Is #RKBro about to become a rap group? 😎@Migos @SuperKingofBros@RandyOrton#WWERaw https://t.co/4Y7qjVriOpWrestleMania 37 के बाद रैंडी ऑर्टन और रिडल को साथ लाकर RK-Bro नाम की टीम का गठन किया गया था, जो SummerSlam 2021 में एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियन बने। ऑर्टन और रिडल की ये टीम अभी तक कई बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड कर चुकी है।पिछले कुछ समय में RK-Bro के मेंबर्स के अलग होने के किसी भी तरह के संकेत नहीं मिले हैं। वहीं उनका Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में शानदार अंदाज में अपने टाइटल्स को डिफेंड करना दर्शा रहा है कि उनकी ये टीम अभी लंबी चलने वाली है।WWE@WWETHEY DID IT!!!!!@FightOwensFight@WWERollins#WWERaw9:13 AM · Jan 4, 20222654352THEY DID IT!!!!!@FightOwensFight@WWERollins#WWERaw https://t.co/YEf0Vu4W8mइस समय सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस की टीम भी सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि अभी तक उन्होंने एक टीम के तौर पर मैच नहीं लड़े हैं, लेकिन जब सामने RK-Bro जैसी बड़े स्टार्स से सुसज्जित टीम हो तो WWE को उन्हें Raw टैग टीम चैंपियन टीम का अगला चैलेंजर बनाने से परहेज नहीं करना चाहिए।