WWE के लिए साल 2021 बढ़िया रहा है। इस साल WWE को पैसों के मामले में बड़ा फायदा हुआ है और इस हिसाब से 2021 उनके लिए सबसे सफल सालों में से एक था। 2021 में कुछ धमाकेदार पीपीवी भी देखने को मिले जो फैंस को काफी पसंद आए और फैंस उन्हें जरूर सालों तक याद रखेंगे। आधे साल WWE के इवेंट्स थंडरडोम (Thunderdome) में देखने को मिले। बाद में दर्शकों की वापसी हुई। WWE ने पिछले कुछ सालों में अपनी रेसलिंग क्वालिटी सुधार ली है।
2021 में काफी सारे ऐसे मुकाबले रहे हैं जिन्हें सालों तक फैंस जरूर याद रखेंगे क्योंकि इनमें शानदार रेसलिंग का प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि, कुछ मुकाबलों ने काफी निराश भी किया है। 2021 में ज्यादातर मुकाबले अच्छे ही रहे हैं लेकिन कुछ जगहों पर WWE सुपरस्टार्स ने अपने मैच से थोड़ा निराश किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम साल 2021 के 4 ऐसे मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE को नहीं कराना चाहिए था।
4- WWE SummerSlam 2021 में एलेक्सा ब्लिस vs ईवा मैरी
एलेक्सा ब्लिस और ईवा मैरी के बीच SummerSlam 2021 में मैच देखने को मिला था। एलेक्सा ब्लिस अपने अनोखे गिमिक की वजह से चर्चा का विषय थीं और ईवा मैरी को सालों बाद किसी बड़े इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिल रहा था। इसी वजह से दोनों सुपरस्टार्स के पास इस मैच को अच्छा बनाने का मौका था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच के लिए कोई उत्साहित नहीं था क्योंकि उनकी स्टोरीलाइन उतनी अच्छी साबित नहीं हुई थी।
कई बार अच्छी स्टोरीलाइन नहीं होने के बावजूद भी सुपरस्टार अपने मैच से फैंस को खुश कर देते हैं लेकिन यह मैच रेसलिंग के हिसाब से भी खराब साबित हुआ था। दोनों सुपरस्टार्स का यह मुकाबला सिर्फ 3 मिनट 50 मिनट का रहा था। मैच काफी छोटा था और इस दौरान कोई खास चीज़ देखने को नहीं मिली। इसे आसानी से SummerSlam 2021 का सबसे खराब मैच कहा जा सकता है।
3- WWE SmackDown में रोमन रेंस vs सैमी जेन
सैमी जेन काफी समय से WWE में काम कर रहे हैं और उन्हें लंबे संघर्ष के बाद बड़े टाइटल के लिए मैच लड़ने का मौका मिल रहा था। 3 दिसंबर 2021 को SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और सैमी जेन आमने-सामने आए। जेन इस मैच के लिए तैयार नहीं थे लेकिन फिर उन्हें मजबूरन लड़ना पड़ा।
मैच के पहले ही ब्रॉक लैसनर ने आकर उनपर हमला कर दिया। इसी वजह से रोमन रेंस के लिए सैमी जेन को हराना आसान हो गया था। उन्होंने सिर्फ 18 सेकंड्स में जेन को धराशाई किया और अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा और इसी कारण मुकाबले ने मुख्य रूप से निराश किया। सैमी को अच्छी तरह मौका दिया जाना चाहिए था।
2- WWE WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड
रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच दुश्मनी काफी अच्छी रही थी। वो काफी महीनों से एक-दूसरे के साथ स्टोरीलाइन में थे। WrestleMania में उनकी दुश्मनी का अंतिम मैच देखने को मिला था। लग रहा था कि यह मुकाबला बढ़िया रहेगा और द फीन्ड को आखिर अपना बदला लेने का मौका मिल जाएगा। यह मुकाबला काफी निराशाजनक था और WWE ने इसे अजीब तरह से बुक किया।
एलेक्सा ब्लिस काफी समय से द फीन्ड के साथ नजर आ रही थीं लेकिन उन्होंने WrestleMania में बिना किसी कारण द फीन्ड को धोखा दे दिया। द फीन्ड आसानी से पिन नहीं होते हैं लेकिन WrestleMania में वो सिर्फ एक RKO में धराशाई हो गए। रेसलिंग के हिसाब से यह मैच खराब था और स्टोरीलाइन का भी WWE ने बेहतर तरीके से अंत नहीं किया।
1- WWE WrestleMania Backlash में डेमियन प्रीस्ट vs द मिज़
डेमियन प्रीस्ट और द मिज़ के बीच WrestleMania 37 के बाद भी दुश्मनी जारी रही। वो WrestleMania Backlash में आमने-सामने आए। लग रहा था कि उनका यह मैच बढ़िया रहेगा लेकिन WWE ने काफी अजीब तरीके से इस मैच को बुक किया। प्रीस्ट और मिज़ के बीच असल में लंबरजैक मैच हुआ था।
मैच में साधारण सुपरस्टार्स नहीं बल्कि Zombie देखने को मिले थे। 2021 में इस तरह के मैच को बुक करना काफी निराशाजनक चीज़ है। सभी प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस मैच की बुराई कर रहे थे क्योंकि किसी को भी मुकाबला पसंद नहीं आया। अगर दोनों के बीच एक साधारण सिंगल्स मैच देखने को मिलता तो फैंस ज्यादा खुश होते।