WWE में इस हफ्ते साल 2021 के आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में कई धमाकेदार मैच, कई शानदार प्रोमो और सैगमेंट्स के अलावा Day1 पीपीवी की स्टोरीलाइंस को भी आखिरी टच देने की कोशिश की गई। शो की शुरुआत RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) के दिलचस्प सैगमेंट से हुई।Raw में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और केविन ओवेंस जैसे दिग्गज रेसलर्स के मैच देखने को मिले। वहीं ऐज, द मिज़ और ओवेंस ने अपने सैगमेंट्स के जरिए फैंस का खूब मनोरंजन किया और साल के आखिरी Raw एपिसोड को WWE ने एक दिग्गज की वापसी करवा कर यादगार बनाने की कोशिश की।शो में शुरू से लेकर अंत तक कई यादगार चीज़ें देखने को मिली और उन्हीं यादगार बातों को साथ लेकर WWE की रेड ब्रांड नए साल में प्रवेश करने को तैयार है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर उन 4 चीज़ों पर, जिन्होंने साल 2021 के आखिरी Raw एपिसोड को यादगार बनाया है।#)WWE Raw में द मिज़ और मरीस के ऊपर ब्लैक लिक्विड गिराThe Miz@mikethemizIt’s not over Edge. We’ll see you at #WWEDay1 twitter.com/wwe/status/147…WWE@WWEEXCLUSIVE: @mikethemiz & @MaryseMizanin are LIVID about what happened tonight on #WWERaw!@EdgeRatedR#WWEDay111:05 AM · Dec 28, 20211007EXCLUSIVE: @mikethemiz & @MaryseMizanin are LIVID about what happened tonight on #WWERaw!@EdgeRatedR#WWEDay1 https://t.co/zn5ko58H0jIt’s not over Edge. We’ll see you at #WWEDay1 twitter.com/wwe/status/147…आपको याद दिला दें कि इसी साल अगस्त के महीने में द मिज़ ने अपनी पत्नी मरीस के साथ Dancing With the Stars नाम के रिएलिटी शो में भाग लेने के लिए WWE से ब्रेक लिया था। दोनों ने नवंबर महीने के आखिरी Raw एपिसोड में वापसी की, जिसके बाद से वो ऐज के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं।अभी तक मिज़ और रेटेड-आर सुपरस्टार एक-दूसरे को माइंड गेम्स में फंसाने की कोशिश करते नजर आए हैं। पिछले हफ्ते मरीस और मिज़ ने मिलकर WWE हॉल ऑफ फेमर पर अटैक किया था। वहीं इस हफ्ते माइंड गेम खेलने में ऐज अपने विरोधियों से बेहतर साबित हुए।WWE@WWEIt's a BROOD-BATH on #WWERaw courtesy of @EdgeRatedR!@mikethemiz@MaryseMizanin@EBischoff9:31 AM · Dec 28, 20211695412It's a BROOD-BATH on #WWERaw courtesy of @EdgeRatedR!@mikethemiz@MaryseMizanin@EBischoff https://t.co/sOTHHFtOZHRaw के मेन इवेंट में मिज़ और मरीस का वेडिंग (शादी) सैगमेंट हुआ, जिसमें कोई झड़प तो देखने को नहीं मिली मगर ऐज ने Day1 पीपीवी में जीत दर्ज करने का दावा जरूर किया। जब ऐज रिंग से बाहर गए, तभी मिज़ और मरीस के ऊपर ब्लैक लिक्विड गिरा, जिसे क्राउड से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला।