WWE में वर्तमान समय में रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) का बिल्ड-अप जारी है। इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान WWE में कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल चुकी हैं। इस वजह से इस साल WrestleMania के लिए रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐज (Edge) का हील टर्न लेना, MSG में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच हिंसक झड़प होना इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान हुए कुछ यादगार पल रहे।
हालांकि, WrestleMania 38 के बिल्ड-अप के दौरान कुछ यादगार पल देखने को मिल चुके हैं लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि इस दौरान WWE में गलतियां देखने को नहीं मिली हो। बता दें, इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान कंपनी से कई गलतियां हो चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE अभी तक WrestleMania 38 के बिल्ड-अप के दौरान कर चुकी है।
4- किसी नए WWE सुपरस्टार को WrestleMania 38 के मेन इवेंट में जगह नहीं देना
WWE ने इस साल WrestleMania के दोनों दिनों के मेन इवेंट मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें, WrestleMania 38 के पहले दिन मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी का मैच देखने को मिलने वाला है। वहीं, दूसरे दिन शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिलेगा।
बता दें, ये सभी सुपरस्टार्स पहले भी WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं इसलिए इस साल शोज ऑफ शोज में किसी नए सुपरस्टार को मेन इवेंट में मैच लड़ने का मौका देना चाहिए था। देखा जाए तो WrestleMania के मेन इवेंट में किसी नए सुपरस्टार को मौका देने पर उस सुपरस्टार को काफी फायदा होता है। यही कारण है कि इस साल भी किसी नए सुपरस्टार को WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका मिलना चाहिए था।
3- एलेक्सा ब्लिस को WrestleMania के बिल्ड-अप के दौरान WWE टेलीविजन से हटाना
एलेक्सा ब्लिस को WWE में वापसी किये हुए काफी समय बीत चुका है और वो Elimination Chamber 2022 इवेंट में हुए एलिमिनिशेन चैंबर मैच का भी हिस्सा थीं। हालांकि, इसके बाद से ही एलेक्सा ब्लिस को WWE टेलीविजन से हटा दिया गया और ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास फिलहाल एलेक्सा के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है।
देखा जाए तो एलेक्सा ब्लिस जैसी बड़ी सुपरस्टार को WrestleMania में जगह नहीं देना बड़ी गलती है और इस बड़े इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान उन्हें टेलीविजन से हटाना सही नहीं है। उम्मीद है कि WrestleMania के बाद एलेक्सा ब्लिस की WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिलेगी।
2- WWE WrestleMania 38 के बिल्ड-अप के दौरान फिन बैलर को कमजोर चैंपियन के रूप में पेश करना
WWE सुपरस्टार फिन बैलर कुछ हफ्ते पहले Raw में डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। फिन के चैंपियन बनने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें अब बड़ा पुश दिया जाएगा। हालांकि, फिन के चैंपियन बनने के बाद से ही उनपर कई बार हमला हो चुका है और इस हफ्ते उन्हें डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में हार भी मिली थी। इस वजह से फिन बैलर कमजोर चैंपियन साबित हुए हैं।
देखा जाए तो फिन बैलर को कुछ हफ्तों बाद ही WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर अपना टाइटल डिफेंड करना है और इस बड़े इवेंट से पहले कंपनी फिन को कमजोर चैंपियन के रूप में पेश करके बड़ी गलती कर रही है। अगर आने वाले हफ्तों में भी फिन को स्ट्रॉन्ग बुकिंग नहीं दी जाती है तो फैंस की उनके WrestleMania मैच में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रहेगी।
1- WWE WrestleMania 38 के लिए अभी तक सैथ रॉलिंस के प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं करना
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का अभी तक WrestleMania में मैच नहीं बुक किया जा सका है। बता दें, इस साल WrestleMania से पहले Raw के केवल दो एपिसोड्स का आयोजन कराना बाकी रह गया है और यही कारण है कि अभी तक सैथ रॉलिंस का प्रतिद्वंदी सामने नहीं आना हैरान करता है।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस साल शोज ऑफ शोज में कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस के प्रतिद्वंदी होने वाले हैं, हालांकि, कोडी अभी तक WWE में वापसी नहीं कर पाए हैं। देखा जाए तो WrestleMania के लिए बिल्कुल भी समय नहीं बचा है इसलिए अगले हफ्ते Raw में हर हाल में सैथ के प्रतिद्वंदी का ऐलान किया जाना चाहिए।