Elimination Chamber 2023: WWE का अगला इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 है। इस इवेंट का आयोजन 18 फरवरी (भारत में 19 फरवरी) को कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में होने वाला है। बता दें, WWE ने Elimination Chamber के लिए कई धमाकेदार मैच बुक किए हैं इसलिए इस इवेंट के काफी बेहतरीन होने की उम्मीद है।
अधिकतर फैंस भी Elimination Chamber 2023 को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। हालांकि, WWE द्वारा लिए गए साधारण फैसले फैंस का यह इवेंट देखने का मजा किरकिरा कर सकते हैं इसलिए कंपनी को इस इवेंट में गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Elimination Chamber 2023 में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
4- WWE सुपरस्टार ओस्का का विमेंस Elimination Chamber 2023 मैच नहीं जीत पाना
विमेंस Elimination Chamber मैच में ओस्का, राकेल रॉड्रिगेज़, लिव मॉर्गन, नटालिया और कार्मेला हिस्सा लेने वाली हैं। इस मैच के विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। ओस्का की हाल ही में नए कैरेक्टर में वापसी हुई है और उनके पास इस मैच में शामिल बाकी सुपरस्टार्स से ज्यादा मोमेंटम है।
यही कारण है कि ओस्का को विमेंस Elimination Chamber 2023 मैच में हार के लिए बुक करना बड़ी गलती होगी। इस हार से ना केवल ओस्का के नए कैरेक्टर को काफी नुकसान होगा बल्कि WrestleMania 39 में ओस्का vs बियांका ब्लेयर का बेहतरीन मुकाबला कराने का मौका हाथ से निकल जाएगा। देखा जाए तो ओस्का एक ऐसी सुपरस्टार हैं जो बियांका ब्लेयर से Raw विमेंस टाइटल जीतने की क्षमता रखती हैं।
3- ऐज & बेथ फीनिक्स को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हार के लिए बुक करना
ऐज & बेथ फीनिक्स को Elimination Chamber 2023 में फिन बैलर & रिया रिप्ली का सामना करना है। बता दें, ऐज को Extreme Rules 2022 में फिन बैलर के खिलाफ लड़े मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि फिन बैलर & रिया रिप्ली के खिलाफ टैग टीम मैच में ऐज & बेथ फीनिक्स को एक बार फिर हार के लिए बुक करना सही नहीं होगा।
यही नहीं, ऐज & बेथ फीनिक्स यह मैच अपने होमटाउन में लड़ने वाले हैं। इस वजह से भी ये दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स इस मिक्स्ड टैग टीम मैच में हारना डिजर्व नहीं करते हैं। देखा जाए तो रिया रिप्ली WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ बड़े मैच का हिस्सा हैं। यही कारण है कि WWE को इस मैच में रिया रिप्ली की जगह फिन बैलर को सबमिट करने या पिन होने के लिए बुक करना चाहिए।
2- WWE Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन को रोमन रेंस के खिलाफ मैच में आसानी से हार के लिए बुक करना
WWE Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलना है। देखा जाए तो सैमी ज़ेन मौजूदा समय में फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। यही नहीं, यह मैच सैमी ज़ेन होम क्राउड के सामने लड़ने वाले हैं और इस मैच के दौरान उन्हें दर्शकों से जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा।
यही कारण है कि सैमी ज़ेन को इस मैच में रोमन रेंस के खिलाफ आसानी से हार के लिए बुक कर देना बड़ी गलती होगी। इसके बजाए इस मैच में सैमी ज़ेन को स्टार के रूप में पेश करते हुए उनके रोमन रेंस के टक्कर के प्रतिद्वंदी के रूप में बुक करना चाहिए। इस प्रकार, रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन का मैच काफी धमाकेदार साबित हो सकता है
1- WWE Elimination Chamber 2023 में कोडी रोड्स का इस्तेमाल नहीं होना
कोडी रोड्स का WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक हो चुका है। हालांकि, कोडी रोड्स को अभी तक Elimination Chamber 2023 के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। इस बात की संभावना है कि कोडी रोड्स शायद इस इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे।
देखा जाए तो WrestleMania 39 से पहले Elimination Chamber 2023 WWE का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट है। यही कारण है कि कोडी रोड्स का इस इवेंट में जरूर इस्तेमाल होना चाहिए। देखा जाए तो कोडी रोड्स और रोमन रेंस का अभी तक आमना-सामना नहीं हुआ है और कोडी रोड्स का Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस के मैच के बाद उनसे सामना कराना बेहतरीन साबित हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।