WWE द्वारा 2020 में की गई 4 बड़ी गलतियां जिसने फैंस को काफी निराश किया

Enter caption

साल 2020 कई चीजों के लिए जाना जाएगा। WWE के लिए भी अभी ये साल काफी बुरा रहा है। और काफी नुकसान कंपनी को हुआ है। WWE ने चीजों को सही करने के लिए काफी कदम उठाए लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है। कई चौंकाने वाले फैसले भी कंपनी ने लिए। कुछ अच्छी चीजें भी कंपनी ने की है। लेकिन अभी तक के हिसाब से देखा जाए तो WWE को सफलता नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 25 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

कोरोना वायरस के कारण मार्च के बाद से अभी तक फैंस की वापसी एरीना में नहीं हुई है। WWE में फैंस का सबसे ज्यादा महत्व होता है। हालांकि साल की शुरूआत में दो महीने काफी अच्छे रहे थे। इसके बाद से कुछ खास फायदा नहीं हुआ। कुछ बड़ी गलतियां भी कंपनी ने की है। जिनकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल काम है। ये साल खत्म होने में लगभग तीन महीने बाकि है लेकिन पूरी तरह से नुकसान हुआ है। WWE ने कुछ ऐसी गलतियां की है जिनकी वजह से काफी नुकसान अभी भी उठाना पड़ रहा है। अगर ये गलतियां नहीं हुई होती तो कुछ फायदा जरूर कंपनी को हो सकती थी। तो आइए जानते हैं साल 2020 में अभी तक WWE ने 4 कौन सी बड़ी गलतियां की है।

WWE सुपरस्टार द फीन्ड को गोल्डबर्ग के खिलाफ हराना

Enter caption

पूरे WWE यूनिवर्स को लगता है कि ये खराब फैसला WWE ने लिया था। इस साल फरवरी में सुपर शोडाउन सऊदी अरब में हुआ था। यहां गोल्डबर्ग का मुकाबला द फीन्ड के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच से पहले सभी को पता था कि फीन्ड की जीत होगी। फीन्ड का कैरेक्टर वैसे भी पिछले एक साल से फैंस के बीच छाया हुआ है। लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही और गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को हरा दिया। ये एक ऐसी गलती है जिसका खामियाजा WWE को अभी तक उठाना पड़ रहा है।

द फीन्ड को पुश देने की उस समय काफी जरूरत थी। अगर पुश दिया होता तो शायद बिजनेस के लिहाज से अभी सब सही चल रहा होता। लेकिन ये फैसला WWE के लिए काफी बेकार रहा। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद जब गोल्डबर्ग रिंग में आए थे तो फैंस ने उन्हें काफी बू किया था। यानि कोई नहीं चाहता था कि वो यूनिवर्सल चैंपियन बने।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर के रूप में प्रमोट करते हुए पुश खत्म करना

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने पिछले दो सालों में फैंस को काफी प्रभावित किया है। कई साल से फैंस चाहते हैं कि उन्हें पुश दिया जाए। इस साल ऐसा हुआ भी लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। रेसलमेनिया 36 में इस साल पहले गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मुकाबला होने वाला था। रोमन रेंस ने कोरोना की वजह से अंतिम समय में अपना नाम इस मैच से वापस ले लिया था। इसके बाद इस मैच में अंतिम समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल किया गया।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद सभी को लगा कि मॉन्स्टर के रूप में उन्हें पुश दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। साल की शुरूआत में भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को पुश दिया गया लेकिन अचानक बीच में ही खत्म इसे कर दिया गया। सभी को पता है कि एक मॉन्स्टर के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय सबसे ज्यादा सफल हो सकते हैं लेकिन कंपनी उनके लिए कोई भी बड़ा प्लान नहीं करती हैं। कई बार पुश दिया भी गया लेकिन फिर बंद कर दिया गया। समरस्लैम तक यही हाल कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ किया। ये इस साल की सबसे बड़ी गलती अभी तक रही है। इस बात से फैंस हमेशा कंपनी से गुस्सा रहते हैं।

WWE स्मैकडाउन में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी को लंबे समय तक खींचना

पिछले साल देखा जाए तो किंग कॉर्बिन ने हील के तौर पर अच्छा काम किया। फैंस के द्वारा सबसे ज्यादा बू उन्हें मिलता था। लेकिन कंपनी ने इस चीज को अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया और किंग कॉर्बिन को इससे काफी नुकसान हुआ। रोमन रेंस को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ था। स्मैकडाउन में किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस की राइवलरी अच्छी रही थी। लेकिन इस राइवलरी को बहुत ज्यादा कंपनी ने खींच दिया। फैंस इस स्टोरीलाइन से ऊब गए थे।

किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस की फ्यूड कुछ ही समय चलती तो शायद कॉर्बिन आज टॉप पर होते। रोमन रेंस के साथ फ्यूड में किंग कॉर्बिन को फायदा जरूर मिला लेकिन बाद में ऊबाऊ ये चीज हो गई। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच कई मैच हुए और फिर तीन पीपीवी में मैच भी हुए। फैंस को ये स्टोरीलाइन बाद में पसंद नहीं आई। अभी तक देखा जाए तो ये बहुत बड़ी गलती WWE ने की थी। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो किंग कॉर्बिन का करियर आगे बढ़ जाता।

अच्छे WWE सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज करना

Enter caption

शायद WWE ने अभी तक ये सबसे बड़ी गलती की है। WWE इतिहास में ये साल ऐसा रहा जब सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज किया गया। रिलीज करना गलत बात है लेकिन कंपनी ने कुछ ऐसे सुपरस्टार्स को रिलीज किया जो काफी चौंकाने वाला था। इस लिस्ट में देखा जाए तो रूसेव का नाम सबसे पहले आता है। वो अब AEW में चले गए है। रूसेव ने हमेशा WWE में अच्छा काम किया लेकिन उन्हें पुश नहीं दिया गया।

WWE ने टैग टीम डिवीजन से भी कई अच्छे सुपरस्टार्स को इस बार निकाल दिया। ये काफी निराशा वाला फैसला कंपनी ने इस बार किया है। अप्रैल के बाद से भी देखा जाए तो 30 से अधिक सुपरस्टार्स को कंपनी निकाल चुकी हैं। इस लिस्ट में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे जो कंपनी के लिए हमेशा वफादार रहे और काफी शानदार काम किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now