3. द रेट्रीब्यूशन का एक बार फिर पीपीवी से गायब रहना
Ad
Ad
WWE में वर्तमान समय में द रेट्रीब्यूशन की चर्चा हर तरफ हो रही है। द रेट्रीब्यूशन WWE के गो-होम-शो में लगातार तबाही मचा रहे हैं जिसके बाद उनके पीपीवी में शामिल होने की उम्मीद बढ़ जाती है लेकिन लगातार दूसरी बार WWE ने फैंस को निराश किया है।
समरस्लैम के बाद पेबैक पीपीवी में उम्मीद थी कि कंपनी द रेट्रीब्यूशन की एंट्री कराएगी साथ ही उनकी पहचान भी सामने लाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे ख्याल से WWE ने द रेट्रीब्यूशन को शो में शामिल न कर बड़ी गलती की है।