2. बेबीफेस सुपरस्टार का हील सुपस्टार पर अटैक करना
Ad
Ad
पीपीवी पेबैक में यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले बनाम अपोलो क्रूज के मुकाबला देखने को मिला। WWE ने इस मुकाबले की शानदार बुकिंग की थी। इस मुकाबले की शुरूआत से ही बॉबी लैश्ले रिंग में अपोलो क्रूज पर भारी पड़ रहे थे। आखिर में लैश्ले ने अपोलो को फुल नेल्सन दिया और जिसके बाद अपोलो ने टैप आउट किया और बॉबी लैश्ले ने इस मैच में जीत हासिल की।
वहीं हार के बाद अपोलो क्रूज ने चैंपियन बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया जो कि WWE का एक गलत फैसला था। अपोलो क्रूज एक फेस के रूप में काफी समय से नज़र आ रहे हैं और ऐसे में उनका हार के बाद लैश्ले पर अटैक करने का कोई तुक नहीं बनता था।