1. कन्फ्यूजन के साथ मेन इवेंट की शुरूआत
Ad
Ad
पेबैक पीपीवी के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच की शुरूआत काफी अजीब तरीके से हुई। द फीन्ड की एंट्री के बाद स्ट्रोमैन की एंट्री दिखाई नहीं जाती है और वह द फीन्ड पर अटैक कर देते हैं।
इसके अलावा रोमन रेंस इस मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन पेबैक पीपीवी में ही करते हैं जब द फीन्ड और स्ट्रोमैन आपस में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे। WWE का चाहिए था मेन इवेंट में हो रहे इस मुकाबले की सभी चीजें क्लीयर हो ताकि फैंस में किसी तरह का कन्फ्यूजन न हो।