# रॉ में क्यों नहीं किया कैश इन?
पिछले मनी इन द बैंक विनर्स पर गौर करे, वो चाहे डीन एम्ब्रोज़ रहे हो, सैथ रॉलिंस,डॉल्फ जिगलर या अन्य विजेताओं में से कोई भी रहा हो। सभी ने ऐसे समय कैश इन किया जब चैंपियन रैसलर किसी मैच में हार चुका हो या फिर लम्बे मैच के बाद थकान महसूस कर रहा हो।
इस हफ्ते रॉ में लैसनर ने रॉलिंस की स्टील चेयर से मौजूदा चैंपियन की खूब धुनाई की थी। मौजूदा चैंपियन इतनी मार के बाद काफी कमजोर पड़ चुके थे, तो फिर पॉल हेमन के क्लाइंट ने कैश इन क्यों नहीं किया।
यह रणनीति बेहद बेकार सी प्रतीत हो रही है कि अब वो सुपर शोडाउन में कैश इन कर सकते हैं। WWE यह सोचकर बैठी है कि सुपर शोडाउन में दर्शकों की संख्या अधिक होगी तो लैसनर की जीत भी बड़ी होगी। सोचिए यदि सऊदी के लोग बू करने पर उतर आए तो क्या विंस मैकमैहन आइने में देखकर खुद से नजरें मिला पाएंगे।