# कैश इन का पहले ही कर दिया है एलान
मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का इतिहास बताता है कि इसका विजेता पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर कैश इन करता है। अब ब्रॉक लैसनर क्या इस कंपनी के सुनहरे इतिहास से भी बढ़कर हैं, उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वो कब कैश इन करेंगे।
यह एक बकवास रणनीति के अलावा कुछ नहीं है, यहाँ मनी इन द बैंक विनर कैश इन करने के लिए मौका नहीं ढूंढ रहा बल्कि चैंपियंस से कहा जा रहा है कि वो लैसनर को कैश इन के लिए चुनौती दे।
पॉल हेमन लगातार एक नई डेट लेकर सामने आ रहे हैं कि उनके क्लाइंट कब कैश इन करने वाले हैं। 100 में से 80 प्रतिशत चांस है कि वो द बीस्ट सैथ रॉलिंस को ही चैलेंज करेंगे लेकिन बार बार नई एनाउंसमेंट कर WWE अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रही है।
Edited by Ankit