इस हफ्ते WWE समरस्लैम (SummerSlam) से पहले रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। WWE के पास इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए SummerSlam को हाइप करने का शानदार मौका था, हालांकि, देखा जाए तो इस हफ्ते Raw का एपिसोड कुछ खास नहीं था। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के शो का अंत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के सैगमेंट के जरिए हुई।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), रिडल (Riddle) के साथ आने को तैयार हो गए। यही नहीं, SummerSlam 2021 के लिए रैंडी ऑर्टन & रिडल vs एजे स्टाइल्स & ओमोस के बीच Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा इस पीपीवी में ईवा मैरी vs एलेक्सा ब्लिस का मैच भी बुक किया जा चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि SummerSlam से पहले WWE Raw के आखिरी एपिसोड के दौरान देखने को मिली।4- जिंदर महल का WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर पर दबदबा बनाने में नाकाम रहनाThat @DMcIntyreWWE has got the moves!#WWERaw pic.twitter.com/Y5UoEFHTpr— WWE (@WWE) August 17, 2021इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर, शैंकी & वीर के खिलाफ हैंडीकैप मैच का हिस्सा थे। हैंडीकैप मैच होने के बावजूद भी मैकइंटायर, शैंकी & वीर पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे थे और अंत में, मैकइंटायर, शैंकी को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए मैच जीत गए थे। इस मैच में मैकइंटायर के जीतने की वजह से इस मैच के शर्त होने के अनुसार SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर vs जिंदर महल के मैच के दौरान शैंकी & वीर रिंगसाइड से बैन रहेंगे।WHAT A MASSIVE WIN!@DMcIntyreWWE's CLAYMORE seals the deal for #SummerSlam as Veer & Shanky will NOT be ringside with @JinderMahal this Saturday!#WWERaw pic.twitter.com/2Ob9Eku1X3— WWE (@WWE) August 17, 2021मैकइंटायर ने इस फ्यूड के दौरान जिस तरह अकेले ही जिंदर महल, शैंकी & वीर पर अपना दबदबा बनाया है, SummerSlam में मैकइंटायर के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है। वहीं, जिंदर महल इस हफ्ते Raw में भी ड्रू मैकइंटायर पर दबदबा बनाने में नाकाम रहे थे। यही वजह है कि फैंस इस मैच के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं दिख रहे हैं।