WWE अपने नए साल की शुरुआत Day1 नाम के नए पीपीवी के साथ करने जा रही है, जिसके लिए अभी तक कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।साल 2022 के WWE के पहले इवेंट में WWE चैंपियनशिप, Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल्स के अलावा यूनिवर्सल टाइटल भी दांव पर लगा होगा। वहीं ऐज vs द मिज़ और ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस नॉन-टाइटल वन-ऑन-वन मैचों में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।चूंकि Day1 पीपीवी साल में WWE का सबसे पहला इवेंट होगा, जिसमें अगर एक छोटी सी भी गलती हुई तो अगले इवेंट्स में कंपनी को उसका भुगतान करना पड़ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़ी गलतियों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें WWE को Day1 पीपीवी में करने से बचना चाहिए।#)WWE Day1 पीपीवी में RK-Bro की हार नहीं होनी चाहिएWWE@WWETHE STREET PROFITS WIN THE RK-BRONAMENT!@RandyOrton & @SuperKingofBros vs. @MontezFordWWE & @AngeloDawkins THIS SATURDAY at #WWEDay1.7:50 AM · Dec 28, 20211747277THE STREET PROFITS WIN THE RK-BRONAMENT!@RandyOrton & @SuperKingofBros vs. @MontezFordWWE & @AngeloDawkins THIS SATURDAY at #WWEDay1. https://t.co/BW2bJYUhO4WrestleMania 37 के बाद सिंगल्स सुपरस्टार्स के तौर पर सफलता हासिल कर चुके रैंडी ऑर्टन और रिडल को साथ लाकर RK-Bro नाम की टीम का गठन किया गया था। एक टीम के तौर पर ऑर्टन और रिडल कई दिग्गज टैग टीमों को मात दे चुके हैं।आखिरकार SummerSlam 2021 में वो एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने। RK-Bro अभी तक 4 बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं और अब Day1 पीपीवी में उनके सामने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की चुनौती है।WWE@WWEHUG IT OUT!@RandyOrton@SuperKingofBros#WWERaw7:00 AM · Dec 28, 20212117294HUG IT OUT!@RandyOrton@SuperKingofBros#WWERaw https://t.co/XsKG7sGEezअभी तक फैंस ने रिडल और द वाइपर की टीम को काफी पसंद किया है और समय के साथ उनकी दोस्ती और भी गहरी होती जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्हें एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद है और कुछ समय पहले रिडल ने भी कहा था कि उनके ऑर्टन के साथ रियल लाइफ में संबंध भी बहुत अच्छे हैं। हालांकि भविष्य में उनका अलग होना निश्चित है, लेकिन WWE को इस फैन-फेवरेट टीम को कम से कम अभी के लिए अपने टैग टीम चैंपियनशिप सफर को इंजॉय करने देना चाहिए।