Braun Strowman: WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) की आखिरकार वापसी हो चुकी है। बता दें, स्ट्रोमैन की इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए वापसी हुई थी और वापसी के बाद उन्होंने रेड ब्रांड में जमकर बवाल मचाया था। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में नजर आने वाले हैं। देखा जाए तो WWE ने स्ट्रोमैन की वापसी कराके काफी शानदार काम किया है।
अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन का सही तरह इस्तेमाल किया जाए तो वो एक बार फिर WWE में पहले जैसा दबदबा स्थापित कर सकते हैं और इससे कंपनी को भी काफी फायदा हो सकता है। यही कारण है कि कंपनी को ब्रॉन स्ट्रोमैन को खराब बुकिंग देने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर नहीं करनी चाहिए।
4- WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन को बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में इस्तेमाल करना
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो WWE का ब्रॉन स्ट्रोमैन को SmackDown में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में इस्तेमाल करने का प्लान है। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी में पहले रन के दौरान हील सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए ही फैंस के बीच लोकप्रिय हुए थे और उन्होंने कंपनी में अपनी छाप छोड़ी थी। यही कारण है कि इस वक्त ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बार फिर हील सुपरस्टार के रूप में बुक करने की जरूरत है।
देखा जाए तो बेबीफेस के मुकाबले हील सुपरस्टार के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन रोस्टर पर ज्यादा आसानी से दबदबा स्थापित कर पाएंगे। वहीं, अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करते हैं तो संभव है कि फैंस की आने वाले समय में उनमें दिलचस्पी कम हो सकती है। इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
3- जल्द ही हार के लिए बुक करना
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में मॉन्स्टर का दर्जा प्राप्त है और वो अपने करियर के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को अपने हमले का शिकार बना चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि इस बार भी कंपनी का स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर के रूप में इस्तेमाल करने का प्लान है। यही कारण है कि WWE द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन को जल्द ही हार के लिए बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।
अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द ही कोई मैच हार जाते हैं तो इससे उनके मॉन्स्टर इमेज को काफी नुकसान होगा और फैंस भी उन्हें मॉन्स्टर के रूप में गंभीरता से लेना बंद कर देंगे। यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को जल्द ही हार के लिए बुक करने के बजाए WWE में उनकी विनिंग स्ट्रीक कायम करनी चाहिए।
2- लंबे समय तक उनका मैच केवल साधारण सुपरस्टार्स के खिलाफ कराना
WWE में पहले रन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड करने के लिए लंबे समय तक उनका मैच लोकल टैलेंट्स और लोअर मिडल कार्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ कराया गया था। संभव है कि कंपनी एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को इसी तरह की बुकिंग दे सकती है। हालांकि, इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन का लंबे समय तक साधारण रेसलर्स के खिलाफ मैच कराने की गलती नहीं करनी चाहिए।
देखा जाए तो इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन को शायद ही कोई फायदा होगा। यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE में बेहतरीन सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच कराने की जरूरत है। इससे उन्हें ना केवल काफी मोमेंटम मिलेगा बल्कि वो एक बार फिर फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगे।
1- ब्रॉन स्ट्रोमैन को तुरंत ही रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप फिउड में शामिल करना
रिपोर्ट्स की माने तो ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown के फुल टाइम मेंबर के रूप में काम करने वाले हैं। देखा जाए तो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इसी ब्रांड का हिस्सा हैं। यही कारण है कि संभव हो सकता है कि कंपनी का जल्द ही रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फिउड कराने का प्लान हो। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन अतीत में रोमन रेंस के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं।
हालांकि, इस वक्त ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में रोमन रेंस के खिलाफ फिउड में आने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि इस वक्त ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्राइबल चीफ के खिलाफ चैंपियनशिप फिउड में शामिल करना सही नहीं होगा। देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस के खिलाफ फिउड में शामिल करने से पहले उन्हें सही तरह बिल्ड करने की जरूरत है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।