4 मौके जब WWE Superstars के खतरनाक अटैक से दीवार टूट गई

wwe superstars break walls
WWE सुपरस्टार्स के अटैक से टूटी दीवार

WWE: WWE में आमतौर पर सुपरस्टार्स के बीच फाइट रिंग में होती है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार इसी तरह के मैच देखने को मिलें। यहां स्ट्रीट फाइट और नो-डिसक्वालिफिकेशन जैसे मैच भी देखे जाते रहे हैं, जिनमें कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल होता है और सुपरस्टार्स एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

Ad

मगर इसके अलावा ऐसे कई मैच भी रहे हैं जिनमें रेसलर्स ने बैकस्टेज भी लड़ना जारी रखा था। इनके अलावा कई सैगमेंट्स में सुपरस्टार्स ने अपने विरोधियों को बहुत जोर से थ्रो किया कि दीवार ही टूट गई थी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब सुपरस्टार्स के खतरनाक अटैक से दीवार टूट गई थी।

#)WWE Raw में रोमन रेंस का दीवार तोड़ स्पीयर

youtube-cover
Ad

साल 2018 में Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद रोमन रेंस की दुश्मनी कुछ समय तक भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल से शुरू हुई। Money in the Bank 2018 के लिए दोनों की स्टोरीलाइन को बिल्ड किया जा रहा था और उस दौरान मई महीने के एक Raw एपिसोड में उनका जबरदस्त ब्रॉल हुआ।

बैकस्टेज दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही खतरनाक तरीके से अटैक करना शुरू कर दिया। हालांकि कंपनी ऑफिशियल्स ने उनकी फाइट को रुकवा दिया, लेकिन जब महल जांच के बाद डॉक्टर के रूम से बाहर आए तभी रोमन रेंस ने उनपर दोबारा अटैक कर दिया। रेंस ने भारतीय सुपरस्टार को ऐसा स्पीयर लगाया कि दीवार ही टूट गई थी।

#)अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर पर अटैक किया

Ad

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया और कुछ ही महीनों बाद वो वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके थे। इस बीच Unforgiven 2022 में उन्हें द अंडरटेकर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था।

इस इवेंट के आयोजन स्थल पर एंट्रेंस रैम्प के साइड में लकड़ी से 'Unforgiven' का बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा किया गया था। हालांकि ये चैंपियनशिप मैच डबल डिसक्वालिफिकेशन के जरिए समाप्त हुआ, लेकिन परिणाम आने से पहले द डेडमैन ने लैसनर को ऐसे धक्का दिया कि लकड़ी से बना 'Unforgiven' टूटकर चकनाचूर हो गया था।

#)ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कर्ट हॉकिन्स को नहीं बनाया अपना पार्टनर

youtube-cover
Ad

WrestleMania 34 से पहले तत्कालीन Raw जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की इजाजत दी थी, लेकिन उन्हें अपना टैग टीम पार्टनर खुद ढूंढना था। मेनिया से पूर्व रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में स्ट्रोमैन को बैकस्टेज देखा गया, जहां कर्ट हॉकिन्स ने उन्हें जॉइन करने का ऑफर दिया था।

हॉकिन्स ने कहा कि वो स्ट्रोमैन का साथ पाकर अपनी लूज़िंग स्ट्रीक को खत्म कर सकते हैं। मगर द मॉन्स्टर अमंग मैन ने अगले ही पल हॉकिन्स को पकड़ा और उनका सिर दीवार में दे मारा और दीवार टूटने के कारण वो दीवार के उस पार जा गिरे।

#)मैट हार्डी पर फूटा ब्रॉक लैसनर का गुस्सा

youtube-cover
Ad

Survivor Series 2002 में पॉल हेमन द्वारा मिले धोखे के कारण ब्रॉक लैसनर को बिग शो के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी थी। इसलिए उससे अगले SmackDown में द बीस्ट बैकस्टेज हेमन और बिग शो को ढूंढते दिखाई दिए। इस बीच वो उस कमरे में जा घुसे जहां, जॉन सीना, मैट हार्डी और एडी गुरेरो समेत कई सुपरस्टार्स मौजूद थे।

तभी मैट हार्डी ने खड़े होकर Survivor Series में उनके प्रदर्शन की तारीफ की, लेकिन द बीस्ट को अपनी स्किल्स में सुधार करने की सलाह देकर उन्होंने अपने लिए मुसीबत मोल ले ली थी। इसलिए गुस्से में आकर लैसनर ने मैट हार्डी को उठाकर फेंका, जिससे दीवार टूट गई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications