WWE: WWE समेत दुनिया के अन्य सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में रेसलर्स, फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। लोगों का मनोरंजन करने के लिए अक्सर सुपरस्टार्स अलग-अलग किरदार निभाते रहते हैं। वहीं इन रेसलर्स की रियल लाइफ की बात की जाए तो इनमें से अधिकांश सुपरस्टार्स का बर्ताव वैसा ही होता है जैसे वो ऑन-स्क्रीन नजर आते हैं।मगर ऐसे कई नाम हैं, जिनका व्यवहार टीवी पर अलग और रियल लाइफ में अलग नजर आता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 फीमेल WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो असल जिंदगी में बहुत घमंडी हैं।#)WWE सुपरस्टार साशा बैंक्सCM Drunk@CMDrunk21Can I just say....Sasha Banks was rude and abrupt to my kid, to the point a WWE staffer apologised and said shes a nightmare to work with.Clearly a woman with severe attitude issues. She has endless amounts of talent and couldve ended up the best woman to grace WWE. We move on31433Can I just say....Sasha Banks was rude and abrupt to my kid, to the point a WWE staffer apologised and said shes a nightmare to work with.Clearly a woman with severe attitude issues. She has endless amounts of talent and couldve ended up the best woman to grace WWE. We move onसाशा बैंक्स इस समय WWE से सस्पेंशन झेल रही हैं क्योंकि इसी साल मई में वो नेओमी के साथ Raw के एपिसोड को छोड़कर चली गई थीं। वो लंबे समय से विमेंस रोस्टर की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं और फैंस उनके इन-रिंग वर्क को बहुत पसंद करते हैं।मगर ऐसी कई घटनाएं रही हैं जब फैंस ने पब्लिक प्लेस पर साशा के अहंकारी होने का दावा किया है। वहीं समय-समय पर बैकस्टेज उनकी अन्य रेसलर्स से बहस होती रही है और ये चौंकाने वाली बात है कि बैकस्टेज उनकी इमेज कुछ खास अच्छी नहीं है।#)लानालाना का WWE में व्यवहार अच्छा नहीं थालाना ने करीब 8 सालों तक WWE में काम किया, लेकिन जून 2021 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया था। लाना की रेसलिंग स्किल्स कुछ खास नहीं थीं, इसलिए उन्हें अपने करियर में अधिकांश मौकों पर एक हील मैनेजर की भूमिका निभाते देखा जाता था।वो जब तक WWE में रहीं, ऐसी खबरें सामने आती रहती थीं कि वो दूसरे रेसलर्स से सीखने में विश्वास नहीं रखतीं और उनका व्यवहार भी काफी बेकार रहा। एक समय पर उनका समर रे के साथ ट्विटर वॉर, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। समर के अलावा भी उनकी अपने खराब व्यवहार के कारण कई अन्य रेसलर्स से बहस होती रही।#)पेजAlexa Addams@alexaaddams96@RealPaigeWWE is Paige Arrogant like WWE in Real Life? I wish no. :(@RealPaigeWWE is Paige Arrogant like WWE in Real Life? I wish no. :(पेज के WWE करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई थी, लेकिन रीढ़ में आई चोट के कारण उनका इन-रिंग करियर खत्म हो चला था, मगर वो हमेशा से कंपनी के ऑफिशियल्स के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं।इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि पेज कुछ समय के लिए अल्बर्टो डेल रियो के साथ रिलेशन में रहीं और कुछ साल पहले डेल रियो ने पेज के कई सच उजागर करते हुए कहा था कि उन दोनों ने एक बार एक-दूसरे के कड़वे सच को छुपाने के 1 मिलियन डॉलर का एग्रीमेंट किया था। वहीं WWE के बड़े ऑफिशियल्स के साथ भी पेज की बहस की खबरें नियमित रूप से सामने आती रही हैं।#)रोंडा राउजीDr. Steven R. Shaw@ShawpsychI'm a Ronda Rousey fan, but she lost because she did not follow rule #1. She forgot to be a judoka and was arrogant.5032I'm a Ronda Rousey fan, but she lost because she did not follow rule #1. She forgot to be a judoka and was arrogant. https://t.co/FyvjTryc5Iरोंडा राउजी, WWE में आने से पहले UFC में काम करते हुए काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी थीं। उनके UFC के दिनों की बात करें तो उन्हें एक अहंकारी व्यक्ति होने की संज्ञा दी जाती थी। आपको याद दिला दें कि नवंबर 2015 में हॉली होल्म उन्हें हराने वाली पहली MMA एथलीट बनी थीं।उस हार के संबंध में UFC कमेंटेटर जो रोगन ने कहा था कि राउजी का अहंकार ही उनकी पहली हार का कारण बना। WWE में आने के बाद उन्हें किसी बड़े विवाद का हिस्सा बनते नहीं देखा गया है और फैंस को उम्मीद होगी कि उनके व्यवहार में अब अच्छे बदलाव आए होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।