WWE के 4 सुपरस्टार्स जिन्हें हील किरदार में भी फैंस से बहुत प्यार मिला

WWE में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हील सुपरस्टार्स
WWE में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हील सुपरस्टार्स

WWE हो या कोई और प्रो रेसलिंग प्रोमोशन, इस इंडस्ट्री में सभी चीजें स्क्रिप्ट के अनुसार होती हैं और स्क्रिप्ट को सुपरस्टार्स के कैरेक्टर और स्टोरीलाइंस के हिसाब से तैयार किया जाता है। सुपरस्टार्स को उसी किरदार में ढाला जाता है, जिसमें फैंस से उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हो।

Ad

कोई हील किरदार में अच्छा प्रदर्शन कर पाता है तो कोई बेबीबेस कैरेक्टर में। मगर क्राउड के रिस्पॉन्स अनुसार WWE सुपरस्टार्स को समय-समय पर हील और बेबीफेस टर्न दिया जाता रहा है। जॉन सीना (John Cena) और द रॉक (The Rock) समेत कई रेसलर्स को फैंस बेबीफेस के रूप में पसंद करते आए हैं।

वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें हील किरदार में रहते भी फैंस से बहुत प्यार मिलता रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें हील कैरेक्टर में रहते हुए भी लोगों ने बहुत प्यार दिया था।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस

Ad

रोमन रेंस ने 2012 Survivor Series में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। कुछ समय टैग टीम डिवीजन में बिताने के बाद 2014 के अंतिम सत्र में उन्हें सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ और 2015 तक वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे।

फैंस ने शुरुआत में उन्हें अपने हीरो के तौर पर स्वीकार भी किया, लेकिन समय बीतने के साथ क्राउड उन्हें बेबीफेस होते हुए भी बू करने लगा था। फिर भी विंस मैकमैहन उन्हें विलन बनाने को तैयार नहीं थे, इसलिए इस तरह की बातें भी सामने आने लगीं कि विंस कभी रेंस को हील टर्न नहीं देंगे।

Ad

मगर लोगों की ये धारणा SummerSlam 2020 में रेंस की वापसी के बाद गलत साबित हुई। उन्होंने हील किरदार में वापसी की और आज उनका विलन कैरेक्टर प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बहुचर्चित विषयों में से एक बन चुका है। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि फैंस ने उन्हें ट्राइबल चीफ के किरदार में काफी पसंद किया है। खासतौर पर इसलिए क्योंकि हील कैरेक्टर में रेंस की माइक स्किल्स और इन रिंग स्किल्स भी निखर कर सामने आई हैं।

ऐज

Ad

ऐज को साल 2011 में चोट के कारण रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। हालांकि उसके 9 साल बाद उन्होंने 2020 में अपना इन रिंग रिटर्न किया, लेकिन पहली रिटायरमेंट से पूर्व ऐज WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। उन्होंने अपने करियर में कई बार हील और बेबीफेस टर्न लिए, लेकिन हर किरदार में क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर करता हुआ नजर आता था।

उन्होंने बेबीफेस कैरेक्टर में भी सफलता हासिल की है, मगर अधिकतर लोग उन्हें आज भी एक बड़े हील के रूप में पहचानते हैं। विलन होने के बावजूद उनकी गिनती WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में की जाती है।

सीएम पंक

Ad

कोई सीएम पंक को पसंद करता हो या ना, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में से एक रहे। उनकी माइक स्किल्स से लेकर इन रिंग स्किल्स भी टॉप लेवल की रहीं। स्ट्रेट-ऐज सोसाइटी के लीडर बनने के बाद उन्हें जबरदस्त तरीके से फेम मिलना शुरू हुआ था।

वहीं पाइपबॉम्ब प्रोमो उन्होंने हील कैरेक्टर में रहते दिया था, इसके बावजूद क्राउड ने उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर किया। उसके बाद भी उन्होंने विलन किरदार निभाना जारी रखा, मगर लोगों का प्यार उनके प्रति बढ़ता ही जा रहा था और आज भी प्यार वैसा ही बना हुआ है।

रैंडी ऑर्टन

Ad

रैंडी ऑर्टन का नाम आज WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार्स में लिया जाता है। WWE हॉल ऑफ फेमर्स और लैजेंड रेसलर्स को क्षति पहुंचाने के कारण उन्हें 'लैजेंड किलर' नाम दिया गया था। इस वजह से उन्हें लोगों से नेगेटिव रिस्पॉन्स मिलना शुरू हुआ।

साल 2007 के समय में उन्हें "द वाइपर" नाम दिया गया। वाइपर एक ऐसा सांप, जिसके डसने से कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की मौत हो सकती है। वहीं ऑर्टन को ये नाम इसलिए दिया गया क्योंकि वो WWE में अपने साथी सुपरस्टार्स को कई बार धोखा देते आए हैं। इसके बावजूद ऑर्टन आज जब भी एंट्री लेते हैं तब क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर करता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications