1- बूगीमैन vs बुकर टी और शार्मेल (हैंडीकैप मैच) - WWE WrestleMania 22
Ad

एक समय था जब बूगीमैन में WWE अगले अंडरटेकर की प्रतिमा देख रही थी, लेकिन बूगीमैन खुद को एक बेहतर परफॉर्मर के रूप में साबित करने में लगातार नाकाम हो रहे थे। इस बीच बुकर टी की मदद से उन्हें पुश देने की कोशिश की गई, लेकिन WWE का ये फैसला भी गलत साबित हुआ।
WrestleMania 22 में बूगीमैन को ताकतवर दिखाने के लिए शार्मेल और बुकर टी के खिलाफ उनका 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच बुक किया गया। मैच में कोई खास एक्शन नहीं देखा गया, यहां तक कि मैच का फिनिश भी बेहद बेकार तरीके से हुआ था।
Edited by Ujjaval Palanpure