WWE में सुपरस्टार्स दुनियाभर से आते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका करियर एक दिन अच्छा होगा। इस समय WWE में कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनका फैन हर कोई है लेकिन उन सभी की शुरुआत भी कहीं और से हुई थी। एजे स्टाइल्स इस समय WWE चैंपियन हैं लेकिन शुरुआती समय में वह एक ऐसे सुपरस्टार थे जो दूसरे सुपरस्टार्स को बड़ा दिखाने में मेहनत करते थे ।
उसके बाद से ही काफी कुछ बदल चुका है और अब स्टाइल्स WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। पिछले साल उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती और अब तक उनका ख़िताबी दौर काफी अच्छा दिख रहा है। आइए जानें 4 ऐसे WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनका करियर पिछले 12 महीनों में काफी अच्छा बन चुका है।
#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन
जब इन्होंने अपना डेब्यू किया था तब वह एक बड़े शरीर वाले रैसलर के अलावा कुछ भी नहीं थे जो ब्रे वायट के लिए काम कर रहा थे। हालांकि उस ग्रुप को छोड़ने के बाद से ही स्ट्रोमैन का करियर काफी अच्छा बन चुका है खासकर कि पिछले साल में वह रॉ के बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे।
रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप ना जीत पाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियन बने। उस महीने के अंदर ही स्ट्रोमैन ने सऊदी अरब में हुए 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल को जीता। मंडे नाइट रॉ में भी वह बड़े-बड़े रैसलर्स के साथ दुश्मनी कर रहे हैं। यहां तक कि वह फैंस के भी पसंदीदा रैसलर्स में से एक हैं।
उन्होंने इस साल हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना भी किया था और सब उम्मीद कर रहे थे कि वह इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीतेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि साल 2019 में ऐसा भी हो जायेगा और स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर जाने जायेंगे।
WWE की ब्रेकिंग और अहम खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#3 बैकी लिंच
साल 2015 में मेन रोस्टर में आने के बाद साल 2016 में बैकी लिंच को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया जहां पर वह पहली ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन बनीं। हालांकि उसके कुछ समय बाद ही वह बाकी सुपरस्टार्स की तरह WWE की खराब बुकिंग का शिकार बनीं और उनका मोमेंटम पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
इस साल जब शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती तब लिंच ने उनके खिलाफ अपना हील टर्न किया। उसके बाद हैल इन ए सैल में लिंच ने उन्हें हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की और अब हर हफ्ते शानदार प्रोमो दे रही हैं।
सभी इन्हें काफी पसंद करते हैं और अब सर्वाइवर सीरीज में हमें रोंडा राउजी के खिलाफ इनका एक मैच देखने को मिलेगा। उन्होंने अपने शानदार प्रोमो से इस मुकाबले को पहले ही अच्छा बना दिया हैं। अब देखना होगा कि इस मुकाबले में किसकी जीत होती हैं।
#2 रोंडा राउजी
इस साल हुए रॉयल रम्बल में रोंडा राउजी ने WWE में कदम रखा। कुछ लोगों ने यही माना था कि वह ब्रॉक लैसनर की तरह ही होंगी जो काफी कम नजर आएंगी।
हालांकि रोंडा ने उन सभी को गलत साबित किया और रैसलमेनिया में पहला मुकाबला लड़ने के बाद से ही वो हमें हर इवेंट में लड़ते हुए नजर आ रही हैं। कुछ फैन्स इन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह रॉ में चैंपियन के तौर पर अच्छा काम कर रही हैं।
हैल इन ए सैल में उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने के बाद यह साबित किया कि वह ब्रॉक लैसनर की तरह नहीं हैं और कभी भी मुकाबला लड़ सकती हैं।
#1 एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन
साल 2017 में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस हारने के बाद ऐसा लगा कि कॉर्बिन का करियर अब बेकार होने वाला है। हालांकि उसके बाद उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीता और यह साबित किया कि आने वाले समय में WWE उन्हें बड़ा पुश देगी।
साल 2018 में उन्होंने कॉन्स्टेबल कॉर्बिन के तौर पर काम करना शुरू किया और अब वह रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बन चुके हैं। अब एक नए रूप और दुश्मनी के साथ में हर हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन और कर्ट एंगल जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
भले ही एक्टिंग जनरल मैनेजर के तौर पर उन्होंने कुछ गलत निर्णय लिए हैं लेकिन फिर भी वह एक बड़े सुपरस्टार हैं जिनका करियर पिछले 12 महीनों में अच्छा बना है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में इनका करियर कैसा होता है।
लेखक- थॉमस लॉसन अनुवादक- ईशान शर्मा