ड्वेन "द रॉक" जॉनसन (The Rock) आज दुनिया की सबसे जानीमानी हस्तियों में से एक हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE के कारण ही उन्हें फेम मिलना शुरू हुआ था। उनके WWE करियर की शुरुआत साल 1996 में हुई और एटीट्यूड एरा के दौरान वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए।
द रॉक 10 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा कई अन्य बड़ी उपलब्धियों को भी अपने नाम कर चुके हैं। खैर, इस समय WWE, समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की तैयारियों में व्यस्त है, जिसमें कई नामी रेसलर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। रॉक भी अपने करियर में कई यादगार SummerSlam मैचों का हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने अपने करियर में 5 बार SummerSlam रिंग में कदम रखा, जिनमें उन्हें 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। इसी रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं SummerSlam से जुड़े द रॉक के 4 सबसे यादगार और दिलचस्प लम्हों के बारे में।
WWE SummerSlam 1999 में द रॉक की जीत से झूम उठे फैंस
द रॉक WWE SummerSlam 1999 से पूर्व द कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री की आंखों में चुभ रहे थे। इससे पहले Fully Loaded पीपीवी में ट्रिपल एच ने बिली गन और चायना की मदद से रॉक के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस कारण SummerSlam में रॉक और गन के बीच मैच को बुक किया गया। उस समय द रॉक कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभर रहे थे।
क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा था और बिली गन पर उन्होंने जितने भी मूव्स लगाए, उन सभी को फैंस चीयर कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपने विरोधी पर पीपल्स एल्बो लगाकर उन्हें पिन किया, तब जैसे एरीना में मौजूद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि लोग द पीपल्स चैंपियन को बहुत जोर से चीयर कर रहे थे।
WWE SummerSlam 2000 के मैच का जबरदस्त एक्शन
SummerSlam 2000 में द रॉक को ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में WWF चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच की शुरुआत में ट्रिपल एच और कर्ट एंगल ने एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी, इस दौरान द रॉक ने देरी से एंट्री ली।
मैच के दौरान लगी चोट के कारण एंगल को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया। वहीं मैच में स्टैफनी मैकमैहन ने भी दखल दिया, जो गलती से रॉक के बजाय ट्रिपल एच पर बेल्ट से वार कर बैठीं। मैच में उतार-चढ़ाव के साथ कई दिलचस्प चीजें भी हो रही थीं। अंतिम क्षणों में एंगल ने भी वापसी की, मगर रॉक ने उन्हें रिंग से बाहर करने के बाद ट्रिपल एच पर पीपल्स एल्बो लगाकर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी।
द रॉक की WCW चैंपियनशिप जीत
साल 2001 में WWE ने WCW को खरीद लिया था, जिसके बाद हर हफ्ते नया चैंपियन देखने को मिल रहा था। इसी बीच बुकर टी को हराकर द रॉक भी WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। SummerSlam 2001 में बुकर को रॉक के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। बुकर अपने विरोधी को चित्त कर चुके थे, लेकिन अगले ही पल रॉक दोबारा खड़े हुए और रॉक बॉटम मूव लगाकर अपने करियर में पहली बार WCW वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
पॉल हेमन को लगाया रॉक बॉटम
ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 के मार्च महीने में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वहीं द रॉक Vengeance पीपीवी में द अंडरटेकर और कर्ट एंगल को हराकर WWE चैंपियन बने। उसके कुछ हफ्ते बाद SummerSlam में उन्हें लैसनर के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना था।
मैच में लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन भी दखल देने का प्रयास कर रहे थे, इसलिए रॉक ने अनाउंस टेबल पर हेमन को एक जोरदार रॉक बॉटम भी लगाया था। हालांकि मैच में जीत दर्ज कर लैसनर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने, लेकिन हेमन पर लगाया गया रॉक बॉटम आज भी उनके करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक बना हुआ है।