ड्वेन "द रॉक" जॉनसन (The Rock) आज दुनिया की सबसे जानीमानी हस्तियों में से एक हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE के कारण ही उन्हें फेम मिलना शुरू हुआ था। उनके WWE करियर की शुरुआत साल 1996 में हुई और एटीट्यूड एरा के दौरान वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए।Look back at @TheRock's most ELECTRIFYING moments at #SummerSlam! pic.twitter.com/4X3ogLTlXf— WWE (@WWE) August 3, 2021द रॉक 10 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा कई अन्य बड़ी उपलब्धियों को भी अपने नाम कर चुके हैं। खैर, इस समय WWE, समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की तैयारियों में व्यस्त है, जिसमें कई नामी रेसलर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। रॉक भी अपने करियर में कई यादगार SummerSlam मैचों का हिस्सा रहे हैं।उन्होंने अपने करियर में 5 बार SummerSlam रिंग में कदम रखा, जिनमें उन्हें 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। इसी रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं SummerSlam से जुड़े द रॉक के 4 सबसे यादगार और दिलचस्प लम्हों के बारे में।WWE SummerSlam 1999 में द रॉक की जीत से झूम उठे फैंसद रॉक WWE SummerSlam 1999 से पूर्व द कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री की आंखों में चुभ रहे थे। इससे पहले Fully Loaded पीपीवी में ट्रिपल एच ने बिली गन और चायना की मदद से रॉक के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस कारण SummerSlam में रॉक और गन के बीच मैच को बुक किया गया। उस समय द रॉक कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभर रहे थे।Watching #SummerSlam with @TheKalHerro @TheRock vs @RealBillyGunn @JRsBBQ .... "The Rock put Billy Gunn's face in that large woman's a**"#Tremendous Stacked show... nothing but Legends, Icons, and Hall of Famers.— David Herro (@DavidHerro) July 17, 2020क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा था और बिली गन पर उन्होंने जितने भी मूव्स लगाए, उन सभी को फैंस चीयर कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपने विरोधी पर पीपल्स एल्बो लगाकर उन्हें पिन किया, तब जैसे एरीना में मौजूद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि लोग द पीपल्स चैंपियन को बहुत जोर से चीयर कर रहे थे।