WWE: WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और यहां उन्हीं सुपरस्टार्स को पुश दिया जाता है, जो कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकें। आमतौर पर अच्छी फ़िजिक, लुक्स, इन-रिंग और प्रोमो स्किल्स वाले सुपरस्टार्स को पुश मिलने की अधिक संभावना होती है।ऐसा होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं, लेकिन कई मौकों पर ऐसे सुपरस्टार्स को भी पुश मिलते देखा गया है जिन्हें अपनी स्किल्स के मुकाबले कहीं अधिक सफलता मिली। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE के 4 सबसे ओवररेटेड सुपरस्टार्स के बारे में।#)पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैकMatt & Wrestling@MattandWrestlinHonest opinions on this guy? The momentum he had back in 2012/2013 was incredible and they should've pulled the trigger on him but nowadays he's just laughable on social media? It's a shame really#Ryback #WWE #Wrestling1Honest opinions on this guy? The momentum he had back in 2012/2013 was incredible and they should've pulled the trigger on him but nowadays he's just laughable on social media? It's a shame really#Ryback #WWE #Wrestling https://t.co/u5lx9vZZFuरायबैक को WWE में काम करने का एक दशक से भी ज्यादा समय का अनुभव है, लेकिन 2016 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। उन्होंने कई दिग्गजों के साथ चैंपियनशिप मैच भी लड़े, लेकिन कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए। उन्हें एक समय पर बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा था।फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करने लगे थे, लेकिन उनका खुद को सबसे बेस्ट मानने का अहंकार उनके करियर को लेकर डूबने वाला था। रायबैक को अक्सर मैचों में गलती करते देखा जाता था, इसलिए उनका खुद को बेस्ट रेसलर कहना इस बात का सबूत है कि वो अपने करियर में वर्ल्ड चैंपियन क्यों नहीं बन पाए।#)रोंडा राउज़ीRonda Rousey@RondaRouseyWell then maybe you’d have better luck at @officialdwts than @wwe 🤷🏼‍♀️ #hugefan twitter.com/TenilleDashwoo…Tenille Dashwood@TenilleDashwoodNice to see @RondaRousey is a big Emma fan… Unfortunately she’s a worse dancer than me 🤣85965Nice to see @RondaRousey is a big Emma fan… Unfortunately she’s a worse dancer than me 🤣 https://t.co/Gh8KgVwa17Well then maybe you’d have better luck at @officialdwts than @wwe 🤷🏼‍♀️ #hugefan twitter.com/TenilleDashwoo…रोंडा राउज़ी पूर्व ओलंपिक एथलीट रही हैं और उन्होंने UFC विमेंस बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बनकर दिखाया कि उनकी कॉम्बैट स्किल्स कितनी खतरनाक हैं, मगर प्रो रेसलिंग में आने के बाद उन्होंने अपने फैंस को निराश ही किया है। राउज़ी के पास कुछ मूव्स हैं जो बहुत दिलचस्प साबित होते आए हैं, लेकिन उनके मैचों में ज्यादा रोमांच ना होना उन्हें एक खराब रेसलर के रूप में प्रस्तुत कर रहा होता है।उनके पिछले कुछ मैच बहुत खराब रहे हैं। चूंकि वो मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन हैं, इसलिए उनकी खराब इन-रिंग स्किल्स को देखकर फैंस उनके चैंपियनशिप हार जाने की मांग करने लगे हैं। खराब स्किल्स के बाद भी वो WWE में कई बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं।#)नाया जैक्सOffended Podcast@OffendedPodNia Jax is literally becoming a liability in the ring. I understand that accidents happen but this is now the 3rd person she has injured out of being clumsy, Green and unsafe. A fucking brawl knowing a lot of people are in the ring..WHY THE FUCK ARE YOU SWINGING SO HARD?! #WWE403103Nia Jax is literally becoming a liability in the ring. I understand that accidents happen but this is now the 3rd person she has injured out of being clumsy, Green and unsafe. A fucking brawl knowing a lot of people are in the ring..WHY THE FUCK ARE YOU SWINGING SO HARD?! #WWE https://t.co/RVxYzc9MKHनाया जैक्स को WWE में एक विमेंस हैवीवेट रेसलर के रूप में पुश किया गया जो समय-समय पर अपनी ताकत के दम पर रेसलर्स की पीट-पीटकर बुरी हालत करती नज़र आती थीं। यहां तक कि उन्हें WrestleMania 34 में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप जीत के लिए भी बुक किया गया था।इसके अलावा वो कई बार विमेंस टैग टीम चैंपियन भी रही हैं। ऐसी कई फीमेल सुपरस्टार्स हैं जो नाया जैक्स को एक अनसेफ रेसलर बता चुकी हैं। इसका मतलब उनके मैचों में किसी सुपरस्टार का गंभीर रूप से चोटिल हो जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। इतनी खराब रेसलिंग स्किल्स के बावजूद वो इतनी चैंपियनशिप्स जीत पाई हैं।#)गोल्डबर्गBloodline 🇳🇿@Bloodline_NZL@WWEonFOX @gundertaker12 @WWE Goldberg. Overrated and Old.@WWEonFOX @gundertaker12 @WWE Goldberg. Overrated and Old. https://t.co/xbGVsoCQQ7गोल्डबर्ग साल 2016 में WWE में वापसी के बाद से ही एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर काम करते आए हैं। इस दौरान उनके ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स से मैच हुए और कई बार यादगार जीत भी दर्ज की हैं।आपको याद दिला दें कि केविन ओवेंस और ब्रे वायट को उन्हीं के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल हारना पड़ा था और गोल्डबर्ग के हाथों मिली हार के कारण ये दोनों सुपरस्टार्स मेन इवेंट सीन में प्रवेश करने से वंचित रह गए थे। वहीं एक पार्ट-टाइमर होते हुए भी उन्हें रिटर्न के तुरंत बाद चैंपियनशिप मैच दे दिए जाते हैं।ये भी गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ सालों से उनके मैच बहुत बेकार साबित होते आए हैं और उन्हें कई बार अनसेफ मूव्स भी लगाते देखा गया है। इन सभी चीज़ों के बाद भी उन्हें बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में दिखाया जाना सही नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।