WWE: WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशन, वहां सुपरस्टार्स की पहली प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करने की होती है, फिर चाहे इसके लिए उन्हें बहुत खतरनाक मूव्स ही क्यों ना लगाने पड़ें। रेसलर्स को मूव्स लगाते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि एक छोटी सी गलती उनके करियर को खत्म कर सकती है।इन खतरों के बावजूद प्रो रेसलिंग रिंग में खतरनाक मूस का उपयोग किया जाता रहा है, जो बहुत दर्दनाक साबित होते रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 खतरनाक मूव्स के बारे में आपको बताएंगे, जो सुपरस्टार्स को बहुत दर्द देते हैं।#)WWE दिग्गज जॉन सीना - STFRock Bottom Champion@RockBottomChamp2017 TOPPS WWE TN&F FINISHERS & SIGNATURE MOVES INSERT OF STF JOHN CENA NO. F-2 dlvr.it/QMHs9r2017 TOPPS WWE TN&F FINISHERS & SIGNATURE MOVES INSERT OF STF JOHN CENA NO. F-2 dlvr.it/QMHs9r https://t.co/j9g9eT7mbNकिसी रेसलर को सफलता मिलने की संभावना अधिक तब होती है, जब उनके पास हर तरह के मूव्स मौजूद हों। उसी तरह जॉन के पास भी हर तरह के मूव्स हैं, जिनमें से STF भी एक है जिसने उन्हें कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं। इसे लगाने के लिए वो अपने विरोधी के पैर को अपने पैर में फंसाते हैं और आगे की ओर झुकते हुए हाथों से अपने विरोधी की गर्दन पर पकड़ बनाते हैं।इससे ना केवल पैर पर दबाव पड़ता है बल्कि लोअर बैक भी दर्द से कराह रही होती है। वहीं जब किसी रेसलर की गर्दन जॉन सीना के कठोर हाथों से जकड़ी हो तो उससे निकलना बहुत मुश्किल होता है। यही चीज़ें द चैम्प के इस सबमिशन मूव को सबसे दर्दनाक मूव्स में से एक बनाती हैं।#)रैंडी ऑर्टन - पंट किकBluE EaZY@RealBluEEaZYI wanna see Randy Orton bring back his punt kick #SDLive8221I wanna see Randy Orton bring back his punt kick #SDLive https://t.co/oC1jhLNk0fपंट किक कितना दर्द देकर जाती होगी, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि WWE ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। द वाइपर घुटनों के बल बैठे अपने विरोधी की तरफ भागते हुए आते हैं और उनके चेहरे पर जोर से किक लगाते हैं। इस तरह का मूव सुनने भर से ही बहुत खतरनाक प्रतीत हो रहा है।ऑर्टन की ये किक कई दिग्गजों को चोटिल कर चुकी है। एक बार उनकी पंट किक के कारण अंडरटेकर को कंधे में चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें काफी समय इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा। खैर अब पिछले कई सालों से इस पर प्रतिबंध लगा हुआ है।#)द अंडरटेकर - द लास्ट राइडद अंडरटेकर का WWE करियर जितना आइकॉनिक रहा है, उसी तरह उनके मूव्स भी आइकॉनिक रहे हैं। वो चोकस्लैम, हैल्स गेट और टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर जैसे मूव्स लगाकर अपने प्रतिद्वंदियों को धराशाई करते आए हैं, लेकिन उनका 'द लास्ट राइट' मूव भी बहुत खतरनाक साबित होता आया है।द लास्ट राइड देखने में पावरबॉम्ब जैसा दिखता है, लेकिन पावरबॉम्ब से उलट अंडरटेकर अपने विरोधी को बहुत ऊंचाई से नीचे पटकते हैं। इसका प्रभाव किसी रेसलर की कमर और सिर के पिछले हिस्से को बहुत दर्द देकर जाता है।#)ब्रॉक लैसनर - जर्मन सुपलेक्सब्रॉक लैसनर को मौजूदा जनरेशन के अल्फा मेल की संज्ञा दी जाती है, जिन्हें अपने विरोधियों को बुरी तरह पीटने के लिए जाना जाता है। उनका आक्रामक स्टाइल उन्हें बहुत खतरनाक रेसलर बनाता है और उनके पास कई ऐसे मूव्स हैं, जो कुछ ही मिनटों में उनके प्रतिद्वंदी के एनर्जी लेवल को गिरा सकते हैं।वो जर्मन सुपलेक्स लगाने के लिए अपने विरोधी को पीछे से पकड़ते हैं और उन्हें ऊपर उठाकर पीछे की ओर कमर के बल पटकते हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कमर पर पड़ता है और कई मैचों के दौरान जर्मन सुपलेक्स लगने के बाद सुपरस्टार्स के चेहरे के हाव-भाव बिगड़ते देखे गए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।