#1 रोमन रेंस किंग कॉर्बिन के खिलाफ जीतने के लिए एक नया ग्रुप बना सकते हैं
टीएलसी पीपीवी में किंग कॉर्बिन ने द रिवाइवल और डॉल्फ जिगलर की मदद से रोमन रेंस को हरा दिया था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक क्लासिक मैच फैंस के सामने रखा था। इस मैच के बाद रोमन रेंस जब बैकस्टेज में जा रहे थे तब अली और शोर्टी जी भी उनके मदद के लिए आगे आए थे।
ये भी पढ़ें: WWE में शामिल हुए जॉन मॉरिसन के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानते
उनके अलावा न्यू डे भी रोमन के साथ नजर आया था। ऐसे में साफ़ है कि अब रोमन रेंस कॉर्बिन के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए एक ग्रुप बना सकते हैं। जिसमे वो अली और शार्टी जी को शामिल कर सकते है। इसके अलावा न्यू डे भी अब इस फ्यूड का हिस्सा बन सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता