AEW का पहला शो डबल और नथिंग लॉस वेगास से प्रसारित हुआ। यह काफी शानदार शो था और इस शो के दौरान कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स भी उपस्थित थे। इनमें से कुछ बड़े नाम शामिल थे जैसे कि क्रिस जैरिको, टाय डिलिंजर, जॉन मोक्सली, कोडी रोड्स, कैनी ओमेगा, ब्रेट हार्ट और गोल्डस्ट। इस शो पर कुल 18 पूर्व WWE सुपरस्टार्स मौजूद थे। ऐसा लग रहा है कि AEW का WWE पर तंज कसना यहीं नहीं रुका।बेशक ट्रिपल एच ने इस साल अप्रैल में हॉल ऑफ़ फेम इंडक्शन सेरेमनी के दौरान AEW का मजाक उड़ाया था।यह बात तो पक्का था कि AEW ट्रिपल एच को अपने इस मजाक का जवाब जरुर देने वाला है और इसका जवाब उन्होंने अपने पहले पीपीवी डबल और नथिंग में दिया।#4.डीन एम्ब्रोज अब AEW में हैंडीन एम्ब्रोज ने इस साल अप्रैल के अंत में WWE छोड़ दिया था और इसके 25 दिन बाद उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा था कि वह AEW में जॉन मोक्सली के रूप में डेब्यू कर सकते हैं। WWE ने एम्ब्रोज को काफी अच्छी डील की पेशकश की। इतनी अच्छी डील के बावजूद एम्ब्रोज ने WWE के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया और अब ऐसा लग रहा है कि इतना काफी नहीं था।एम्ब्रोज ने डबल और नथिंग में क्रिस जैरिको और केनी ओमेगा के मैच में दखल दिया था। रिंग में आते ही उन्होंने क्रिस जैरिको को अपना लोकप्रिय मूव DDT दे दिया। एम्ब्रोज यही नही रुके और उन्होंने रेफरी और उसके बाद कैनी ओमेगा की भी जमकर पिटाई की।AEW में एम्ब्रोज का दिखना काफी चौंका देने वाली घटना है। अब जबकि उनकी पत्नी अभी भी WWE में कम करती है और कंपनी उनके WWE में वापसी की उम्मीद करती थी। इसके अलावा उनके WWE के फिनिशर को अभी भी इस्तेमाल करना काफी अजीब है।Jon Moxley AEW Debut#JonMoxley #AEW #AEWDoubleorNothing #DeanAmbrose #DoubleOrNothing #AEWDoN #THANKYOU #KennyOmega #Kawhi pic.twitter.com/El2XZ7TS0K— KING JON (@KINGJON23_) May 26, 2019WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं