#3 फैंस के आंकड़े
उपस्थिति के आंकड़े WWE के लिए एक बड़ी बात है और कंपनी उन सभी रिकार्ड्स नज़र रखती है जो वे दुनिया भर के एरेना में बनाने में सक्षम हैं। कुछ साल पहले थोड़ा विवाद हुआ था जब यह बताया गया था कि WWE ने रैसलमेनिया 32 में 100,000 से अधिक की उपस्थिति का रिकॉर्ड बनाया था।
बाद में यह कहा गया था कि वास्तविक उपस्थिति की तुलना में यह थोड़ा अधिक था, लेकिन कुछ साल बाद रैसलमेनिया 34 में एक बार खबर आई कि कंपनी ने फिर से वहीं काम किया है।
दिलचस्प बात यह है कि डबल और नथिंग के बाद AEW ने घोषणा की कि उन्होंने 20,000 दर्शकों के साथ MGM स्टेडियम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस घोषणा के जरिये AEW ने एक तरह से WWE पर निशाना साधा था जो कि हमेशा अपने उपस्थिति के आकड़े को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में WWE के दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट हुई है। हालांकि पिछली रात AEW को अपने शो डबल और नथिंग के दौरान ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई।