साल 2016 में WWE में ब्रांड स्पिल्ट की वापसी देखने को मिली थी और इस वजह से WWE ने Raw और SmackDown के लिए अलग-अलग रोस्टर तैयार किये थे। पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के रिलीज की वजह से इन दोनों ब्रांड्स के रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या में काफी कमी आई है। इस वजह से वर्तमान समय में कंपनी के पास बड़े फ्यूड्स कराने के लिए ज्यादा ऑप्शन मौजूद नही हैं।
यही कारण है कि पिछले कुछ समय में WWE में कई लंबे फ्यूड्स देखने को मिले थे। फैंस को SummerSlam में ऐज vs सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग जैसे मैच पहली बार देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके बीच अभी तक वन-ऑन-वन मैच देखने को नहीं मिल पाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े वन-ऑन-वन मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि अभी तक WWE में देखने को नहीं मिले हैं।
4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस vs रिया रिप्ली
रिया रिप्ली इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के काफी करीब आ गई थीं लेकिन अंत में बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली को एलिमिनेट करके मैच जीतने में सफल रही थीं। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस ने 27वें नंबर पर एंट्री की थी और वह यह मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल थीं। हालांकि, ब्लिस के रिंग में आने के बाद कई सुपरस्टार्स ने उनपर हमला कर दिया था और इससे पहले ब्लिस अपने डरावने रूप में बदलने में कामयाब हो पाती, रिया रिप्ली ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
ऐसा लग रहा है कि रिया रिप्ली द्वारा ब्लिस को एलिमिनेट कराके WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की नींव बोने की कोशिश की थी, हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच नहीं हो पाया है। इस वक्त रिया रिप्ली Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनी हुई हैं और संभव है कि आने वाले समय में उनका एलेक्सा ब्लिस के साथ फ्यूड कराने का फैसला किया जा सकता है।
3- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो vs फिन बैलर
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने हाल ही में SmackDown में वापसी की थी और रे मिस्टीरियो भी इसी ब्रांड का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक रे मिस्टीरियो और फिन बैलर के बीच वन-ऑन-वन मैच देखने को नहीं मिल पाया है। हालांकि, Survivor Series 2018 में हुए 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच और Royal Rumble मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्शन देखने को मिल चुका है।
आपको बता दें, रे मिस्टीरियो ने एक इंटरव्यू के दौरान Hell in a Cell मैच के लिए फिन बैलर को अपना ड्रीम प्रतिद्वंदी बताया था। अब जबकि, बैलर की वापसी हो चुकी है, जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
2- एजे स्टाइल्स vs WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले लंबे समय से WWE में मौजूद हैं, हालांकि, हैरानी की बात यह है कि अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच देखने को नहीं मिल पाया है। आपको बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स टैग टीम मैच में एक-दूसरे का सामना करने के अलावा साथ मिलकर भी मैच लड़ चुके हैं।
इस वक्त ये दोनों सुपरस्टार्स रेड ब्रांड का हिस्सा हैं और इस ब्रांड में बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन जबकि एजे स्टाइल्स Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच बुक करने का फैसला करती है।
1- WWE Money in the Bank विजेता बिग ई vs यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस ने इस वक्त WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपना दबदबा बना रखा है। आपको बता दें, बिग ई भी SmackDown का ही हिस्सा हैं और उनके Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। यही नहीं, बिग ई ने SmackDown में एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन के पास जाकर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए थे।
रोमन रेंस और बिग ई लंबे समय से WWE का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच नहीं हो पाया है। हालांकि, टैग टीम मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिल चुका है। ऐसा लग रहा है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स का किसी बड़े स्टेज पर मुकाबला कराना चाहती है। इससे पहले WrestleMania 37 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच कराने की अटकलें लगाई गई थी लेकिन यह मैच नहीं हो पाया था।