ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। इस सुपरस्टार ने WWE में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। मैकइंटायर ने पिछले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा था और इस दौरान उन्हें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar)को हराकर टाइटल पर कब्जा किया था।इसके बाद से ही वो WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल है। बीच में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। इसके बावजूद वो फिर टाइटल हासिल करने में सफल रहे थे। अब Elimination Chamber के अंदर वो अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। ऐसे में उनपर काफी बड़ा भार होगा। View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें SmackDown Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाकर WWE ने सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थीभले ही वो वहां चैंपियनशिप मैच हारते हैं तो भी वो WrestleMania 37 का हिस्सा जरूर बनेंगे। WWE उन्हें बतौर चैंपियन भी मैच का हिस्सा बना सकता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनके खिलाफ ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में मैच लड़ना चाहिए। इसलिए हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच मिल सकता है।4- WWE WrestleMania में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram A post shared by fan (@braunstrowman____)ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले कुछ समय में अपने फिजिक पर काफी सुधार किया है। उन्हें देखकर लगता है कि WWE उन्हें काफी बड़ा पुश देना चाहता है। ऐसे में WrestleMania में उनके और मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिल सकता है। फैंस इस मैच को अब देखना जरूर ही पसंद करेंगे।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और सिजेरो के बीच Elimination Chamber में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएदोनों के बीच पहले भी कई मैच हो चुके हैं। इसके बावजूद इस मैच का कद ही ज्यादा रहने वाला है। साथ ही मैकइंटायर के पास अगर WWE चैंपियनशिप रहती हैं तो मुकाबला ज्यादा रोचक रहेगा। हर कोई इस टाइटल मैच को देखना पसंद करेगा और इसकी स्टोरीलाइन भी रोचक रह सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।