#2 बैरन कॉर्बिन की क्लीन जीत
WWE ने हमेशा ही बैरन कॉर्बिन को टॉप स्टार की तरह बुकिंग दी है। शुरुआत में उन्होंने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल जीता था और बाद में स्मैकडाउन सुपरस्टार के रूप में वह मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेता भी बने थे। वह रेसलमेनिया में WWE के दिग्गज और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल को हरा चुके हैं।
इसके अलावा वह लंबे समय तक रॉ ब्रांड के जनरल मैनेजर भी रहे हैं। कुछ समय पहले उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी मौका मिला था। इन सब चीज़ों को ध्यान में रखा जाए तो WWE ने उन्हें पुश दिया है। अब अगर WWE उनके पुश को अगले लेवल तक लेकर जाना चाहता है तो वह द बिग डॉग को TLC में क्लीन तरीके से हरा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 रोचक चीज़ें जो इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिली
Edited by मयंक मेहता