#1 रोमन रेंस की क्लीन जीत
द बिग डॉग फिलहाल कंपनी के सबसे बड़े एक्टिव स्टार है। वह जॉन सीना, द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं, उनके लिए किंग कॉर्बिन को हराना ज्यादा बड़ी बात नहीं है। अगर मैच में ज़िगलर इंटरफेयर नहीं करते हैं तो बिग डॉग आसानी से जीत हासिल कर लेंगे।
WWE ने पिछले कुछ समय से रोमन रेंस को मिड कार्ड स्टोरीलाइन में रखा है और वह लगभग हर सुपरस्टार को हराने में सफल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह भविष्य में चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में जाने वाले हैं। ऐसे में अगर वह कॉर्बिन से हार जाते हैं तो उनका मोमेंटम खराब होगा।
WWE को TLC में रेंस को बड़ी जीत देनी चाहिए जिससे वह आगे टॉप स्टोरीलाइन में आत्मविश्वास से जा सके।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो TLC पीपीवी में होनी चाहिए
Edited by मयंक मेहता