5 बड़ी चीज़ें जो TLC पीपीवी में होनी चाहिए

बड़ी चीज़ें जो TLC में हो सकती है
बड़ी चीज़ें जो TLC में हो सकती है

TLC पीपीवी अब कुछ दिनों दूर है, डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के लिए पूरी तैयारी कर ली है। WWE द्वारा कई सारे मैच बुक हो चुके हैं और उन्होंने TLC स्टिप्युलेशन का सही तरह से उपयोग किया है क्योंकि लगभग हर एक मैच में कोई न कोई नियम रहने वाले हैं।

यह साल का अंत पीपीवी रहने वाला है और इसलिये कंपनी इसे खास जरूर बनाना चाहेगी। TLC में कोई भी टॉप सिंगल्स चैंपियनशिप डिफेंड नहीं होने वाली है। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट और द मिज़ के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा।

इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन को एक टैग टीम टाइटल्स मैच में डाल दिया गया है। खैर, अगर WWE को टेबल्स लैडर्स एंड चेयर्स (TLC) पीपीवी को यादगार बनाना है तो उन्हें कई सारी बड़ी चीज़ें बुक करनी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो TLC में होनी चाहिए।

#5 लाना की इंटरफेरेंस हो

लाना और रुसेव के बीच स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है
लाना और रुसेव के बीच स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है

रॉ के एपिसोड में रुसेव और लाना डिवोर्स वाला सैगमेंट देखने को मिला था। इसके बाद WWE ने TLC के लिए रुसेव और बॉबी लैश्ले के बीच टेबल्स मैच बुक कर दिया। मैच के नियम अनुसार जो सुपरस्टार पहले टेबल पर गिरेगा वह मैच हार जाएगा।

WWE स्टोरीलाइन को आगे बढाने के लिए लाना की इंटरफेरेंस का उपयोग कर सकता है। दरअसल, किसी तरह से लाना की इंटरफेरेंस हो और गलती से लैश्ले की हार हो जाए।

इसके बाद स्टोरीलाइन और भी ज्यादा रोचक हो जाएगी और हमें रॉयल रंबल के लिए मैच तय होता हुआ दिखाई देगा। इसके अलावा रुसेव को बतौर फेस बड़ी जीत मिलेगी जो फैंस को ज्यादा पसंद आएगी।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया

#4 एलिस्टर ब्लैक को मेन रोस्टर पर पहली हार मिले

ब्लैक और मर्फी
ब्लैक और मर्फी

एलिस्टर ब्लैक को मेन रोस्टर पर आए कुछ महीने ही हुए हैं और अभी तक वह कोई भी सिंगल्स मैच नहीं हारे हैं। WWE ने थोड़े समय बाद ब्लैक को एक प्रॉपर स्टोरीलाइन में डाला है।

वह बडी मर्फी का TLC पीपीवी में सामना करने वाले हैं। WWE को यहां मर्फी को पुश करना चाहिए। अगर WWE को इस मैच को खास बनाना है तो उन्हें यहां ब्लैक की बड़ी हार हो बुक करना होगा।

#3 उसोज़ की वापसी हो

उसोज़
उसोज़

द उसोज़ WWE की सबसे बढ़िया टैग टीम्स में से एक है। यह ग्रुप लंबे समय से WWE के टेलीविजन से दूर है और इसका कोई बड़ा कारण सामने नहीं आया है। कंपनी को फिलहाल रोस्टर पर अच्छी टैग टीम की जरूरत है।

यह काम उसोज़ आराम से कर सकते हैं। WWE को TLC पीपीवी में उनकी वापसी को बुक करना चाहिए, वह रॉ या स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस को रॉयल रंबल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

#2 शेमस किसी मैच में इंटरफेयर करें

शेमस
शेमस

WWE ने कुछ हफ्ते पहले शेमस का एक बैकस्टेज प्रोमो सैगमेंट डाला था। इस सैगमेंट में शेमस ने साफ तौर पर बताया था कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। खास बात यह है कि वह अपने पुराने लुक में नजर आएंगे।

WWE को अगर साल के अंतिम पीपीवी को यादगार बनाना है तो उन्हें यहां पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी को बुक करना चाहिए। शेमस TLC में किसी मैच में इंटरफेरेंस करके अपनी वापसी कर सकते हैं।

#1 बैकी 2 बेल्ट्स

बैकी लिंच
बैकी लिंच

रेसलमेनिया मेन इवेंट में बड़ी जीत के बाद बैकी लिंच के पास रॉ और स्मैकडाउन दोनों की विमेंस चैंपियन आ गयी थी। इसके बाद उन्हें बैकी 2 बेल्ट्स कहा जाने लगा था। जल्द ही वह एक टाइटल हार गई।

फिलहाल वह रॉ विमेंस चैंपियन हैं और TLC में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाली है। WWE को उन्हें फिर दो टाइटल्स देना चाहिए। इस वजह से वह TLC में वह बैकी 2 बेल्ट्स बन सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now