Money in the Bank: WWE में इस समय मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हर साल मेंस और विमेंस MITB लैडर मैच इस इवेंट को दिलचस्प बना रहे होते हैं। केवल मेंस लैडर मैच की बात करें तो इस साल कई नामी सुपरस्टार्स ब्रीफकेस के लिए दावेदारी पेश करते दिखाई देंगे।डेमियन प्रीस्ट, शिंस्के नाकामुरा और एलए नाइट समेत 7 सुपरस्टार्स एक-दूसरे को हराकर कॉन्ट्रैक्ट जीतने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 तरीकों के बारे में, जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच समाप्त हो सकता है।#)WWE Money in the Bank लैडर मैच में होगी LA Knight की क्लीन जीत?Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseLA Knight got the loudest pop in his segment before verbally destroying Logan Paul.He should win the Men's Money in the Bank.6679377LA Knight got the loudest pop in his segment before verbally destroying Logan Paul.He should win the Men's Money in the Bank. https://t.co/AUhyL0I05uकई महीनों पहले ही ऐसी रिपोर्ट्स सामने आने लगी थीं कि WWE इस साल एलए नाइट को मिस्टर Money in the Bank बनाने पर विचार कर सकती है। हालांकि 2023 के शुरुआती महीनों में उन्हें कोई खास पुश नहीं मिला, लेकिन पोस्ट-WrestleMania सीजन में क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर करता रहा है।एक रेसलर की जीत तभी खास बन पाती है जब उसे क्राउड का सपोर्ट मिल रहा हो और इस समय नाइट के पास इस सपोर्ट की कोई कमी नहीं है। स्थिति स्पष्ट है कि WWE यूनिवर्स उन्हें लैडर के ऊपर चढ़कर ब्रीफकेस को उतारते देखना चाहता है, इसलिए संभव है कि कंपनी उन्हें मजबूत दिखाने के लिए अन्य सुपरस्टार्स पर क्लीन तरीके से जीत के लिए बुक कर सकती है।#)द जजमेंट डे के दखल से डेमियन प्रीस्ट को जीत मिलेगी?AJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltDamian Priest makes all those other Money In The Bank contenders look so silly!⚖️ #WWERaw113Damian Priest makes all those other Money In The Bank contenders look so silly!👀😈⚖️ #WWERaw https://t.co/7e11cViNyhपिछले कुछ हफ्तों में देखा जाए तो डेमियन प्रीस्ट को भी अच्छा मोमेंटम देने की कोशिश की गई है। वहीं इन दिनों फिन बैलर के साथ चल रही अनबन के कारण भी उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। इसी शानदार मोमेंटम के कारण उन्हें Money in the Bank लैडर मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जाने लगा है।एक तरफ फिन बैलर, सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे, वहीं डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना कोडी रोड्स से होगा। मगर इसका मतलब ये नहीं कि ये दोनों रेसलर्स और रिया रिप्ली, प्रीस्ट की मदद नहीं कर सकते। द जजमेंट डे के मेंबर्स एक आदर्श हील टीम की भूमिका निभाते हुए प्रीस्ट को जीत दर्ज करने में मदद कर सकते हैं।#)LWO की मदद से जीतेंगे सैंटोस इस्कोबार?Yonah@yonahwrldHot take: Santos Escobar should win the MITBHot take: Santos Escobar should win the MITB https://t.co/9vOsOyDIJzडेमियन प्रीस्ट ही अकेले ऐसे सुपरस्टार नहीं हैं, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट जीतने में अपने टीम मेंबर्स का साथ मिल सकता है। सैंटोस इस्कोबार भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें पिछले कुछ हफ्तों में दिग्गज रेसलर रे मिस्टीरियो की मदद से अच्छा मोमेंटम देने का प्रयास किया गया है।इस्कोबार एक बेहतरीन हाई-फ्लाइंग रेसलर हैं, इसलिए उनकी ओर से मैच में लैडर के ऊपर से लगाया गया मूव भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। इस बीच LWO मेंबर्स का इंटरफेरेंस अन्य रेसलर्स का ध्यान भटका सकता है और इसी मौके का फायदा उठाकर इस्कोबार ब्रीफकेस अपने नाम कर सकते हैं।#)लोगन पॉल सबको चौंकाते हुए जीतेंगे ब्रीफकेस?Happy Punch@HappyPunchPromoLogan Paul has officially been added to the Ladder Match at WWE Money in the Bank on July 1st in London 122043Logan Paul has officially been added to the Ladder Match at WWE Money in the Bank on July 1st in London 😯 https://t.co/iuYbEiYnsvलोगन पॉल ने हाल ही में वापसी करते हुए ऐलान किया था कि वो Money in the Bank लैडर मैच में ब्रीफकेस के लिए दावेदारी पेश करते हुए नज़र आएंगे। वहीं जब उनके वापसी सैगमेंट में अन्य रेसलर्स का दखल हुआ तब उन्होंने सबको डॉमिनेट करने में सफलता पाई थी।चूंकि अब तक WWE में उन्हें हर एक मैच में किसी मेगास्टार के रूप में दिखाया गया है, इसलिए इस बार भी उन्हें किसी बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में बुक होते देखना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं होगा। वो अचानक अन्य रेसलर्स को धराशाई करते हुए ब्रीफकेस जीतकर सबको चौंका सकते हैं, जो वाकई में फैंस के लिए एक सरप्राइज़िंग एलीमेंट होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।