ऑस्ट्रेलिया में हुआ WWE सुपर शो डाउन एक बेहद ही शानदार और सफल शो साबित हुआ और दर्शकों को अच्छी रैसलिंग देखने को मिली। कुछ मैच के अंत से एक बात तो साफ हो गयी कि उनके बीच दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई।
शो के बाद मजेदार बात ये है कि WWE इस हफ्ते के रॉ में इस कहानी को आधार बनाकर आगे शो कैसे बढ़ाता है। WWE के दो मुख्य पीपीवी आ रहे हैं एवोल्यूशन और क्राउन ज्वेल। दोनों पीपीवी में चार दिन का अंतर है और इस वजह से उसका बिल्ड अप इस हफ्ते के रॉ में शुरू हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम सुपर शो डाउन के बाद हुई 4 बातों का जिक्र करेंगे जिसका जवाब मंडे नाइट रॉ में मिल सकता है।
#4 अंडरटेकर और केन ने डी-जनरेशन X पर हमला क्यों किया?
सुपर शो डाउन में सभी को हैरान करते हुए ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को मात दे दी। पहले दर्शकों ने ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और डी जनरेशन X को रिंग में एकसाथ खड़े देखकर खुशी मनाई। फिर स्थिति बदली और देखते ही देखते केन और अंडरटेकर ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को ढेर कर दिया।
ऐसा करने के पीछे की वजह और भविष्य में इसका क्या असर होगा इसे लेकर हमें WWE से अपडेट ज़रूर मिल सकता है। हो सकता है क्राउन ज्वेल पीपीवी में हमे एक यादगार टैग टीम मैच देखने मिले। इसका खुलासा इस हफ्ते रॉ में संभव है।
#3 जॉन सीना के करियर को लेकर क्या अपडेट है?
जॉन सीना ने लम्बे समय बाद WWE रिंग में वापसी की और बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाते हुए केविन ओवंस और इलायस को हराया। ये जॉन सीना का सबसे अच्छा मैच तो नहीं था लेकिन सीना को एक बार फिर रिंग में देखकर सभी बेहद खुश हुए। उन्होंने दर्शकों से कहा कि उनकी ज़िंदगी हर दिन बदल रही है। उन्होंने एक मजेदार बात ये कही की WWE में आगे उनके लिए क्या है इसका उन्हें अंदाजा नहीं।
हो सकता है ये भविष्य में उनका करियर खत्म होने की ओर इशारा हो। WWE चाहेगी कि जॉन सीना क्राउन ज्वेल का हिस्सा बने और अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते के रॉ में हमें इसपर अपडेट ज़रूर दिया जाएगा। जॉन सीना WWE रोस्टर के अहम सदस्य है और अगर वो संन्यास लेने वाले हैं तो WWE उसे खास जरूर बनाएगी।
#2 रोंडा राउज़ी का अगला विरोधी कौन?
सुपर शो डाउन में रोंडा राउज़ी ने बैला ट्विन्स के साथ टीम बनाकर रायट स्क्वाड को हराया। डबल आर्मबार की मदद से रोंडा ने सारा लोगन और लिव मॉर्गन को टैप आउट करवाया। मैच के बाद बैला ट्विन्स का रोंडा पर टर्न होने को लेकर काफी अफवाहें थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
WWE ने घोषणा कर दी है कि एवोल्यूशन पीपीवी में रोंडा अपना खिताब डिफेंड करेगी लेकिन उनका विरोधी कौन होगा इसका खुलासा अबतक नहीं किया गया। उनके मैच को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनके विरोधी की हार पक्की है।
#1 डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ आगे क्या होगा?
सुपर शो डाउन ने डीन एम्ब्रोज़ के हील टर्न को लेकर ढेरों सुर्खियां बनाई गई लेकिन उनका हील टर्न नहीं हुआ। द शील्ड ने अपने विरोधियों को हरा दिया। क्राउन ज्वेल के ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपना खिताब डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि वहां डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस क्या करेंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसी वजह से WWE इसकी घोषणा इस हफ्ते के रॉ में कर सकती है।
सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और वो किसी के खिलाफ अपना खिताब डिफेंड करने उतर सकते हैं। उनकी बुकिंग आसानी से हो जाएगी लेकिन डीन एम्ब्रोज़ के पास करने के लिए कुछ नहीं है। रॉ में एम्ब्रोज़ हील टर्न कर सकते हैं या फिर एम्ब्रोज़ और रॉलिंस मिलकर एक बार फिर टैग टीम टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं।
लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी