Super Show-Down के 4 सवाल जिसके जवाब WWE को इस हफ्ते Raw में देने होंगे
ऑस्ट्रेलिया में हुआ WWE सुपर शो डाउन एक बेहद ही शानदार और सफल शो साबित हुआ और दर्शकों को अच्छी रैसलिंग देखने को मिली। कुछ मैच के अंत से एक बात तो साफ हो गयी कि उनके बीच दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई।
शो के बाद मजेदार बात ये है कि WWE इस हफ्ते के रॉ में इस कहानी को आधार बनाकर आगे शो कैसे बढ़ाता है। WWE के दो मुख्य पीपीवी आ रहे हैं एवोल्यूशन और क्राउन ज्वेल। दोनों पीपीवी में चार दिन का अंतर है और इस वजह से उसका बिल्ड अप इस हफ्ते के रॉ में शुरू हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम सुपर शो डाउन के बाद हुई 4 बातों का जिक्र करेंगे जिसका जवाब मंडे नाइट रॉ में मिल सकता है।
#4 अंडरटेकर और केन ने डी-जनरेशन X पर हमला क्यों किया?
सुपर शो डाउन में सभी को हैरान करते हुए ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को मात दे दी। पहले दर्शकों ने ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और डी जनरेशन X को रिंग में एकसाथ खड़े देखकर खुशी मनाई। फिर स्थिति बदली और देखते ही देखते केन और अंडरटेकर ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को ढेर कर दिया।
ऐसा करने के पीछे की वजह और भविष्य में इसका क्या असर होगा इसे लेकर हमें WWE से अपडेट ज़रूर मिल सकता है। हो सकता है क्राउन ज्वेल पीपीवी में हमे एक यादगार टैग टीम मैच देखने मिले। इसका खुलासा इस हफ्ते रॉ में संभव है।