WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद लैसनर ने सैमी जेन (Sami Zayn) का रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक करने में मदद की थी। बता दें, इस मैच के विजेता के खिलाफ लैसनर Day 1 पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने वाले थे। इसके बाद शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs सैमी जेन का मैच देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, इस मैच से पहले ही सैमी द्वारा गुस्सा दिलाए जाने की वजह से ब्रॉक लैसनर ने सैमी पर जबरदस्त हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके बाद रोमन ने रिंग में आकर सैमी को आसानी से हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। ऐसा लग रहा था कि लैसनर vs रोमन का मैच WrestleMania जैसे बड़े पीपीवी में होने वाला है और इस मैच के Day 1 पीपीवी में बुक किये जाने की वजह से कई सवाल खड़े हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े सवालों का जिक्र करने वाले हैं जो Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच बुक किये जाने की वजह से खड़े हो गए हैं।4- WWE Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस अपना टाइटल हारने वाले हैं? View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 पीपीवी में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच बुक किये जाने की वजह से यह सवाल खड़ा हो चुका है कि क्या इस पीपीवी में रोमन अपना यूनिवर्सल टाइटल हारने वाले हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि लैसनर को WWE में आखिरी दो मैचों में हार मिली है और इस बात की संभावना काफी कम है कि कंपनी लैसनर को लगातार तीसरे हार के लिए बुक करना चाहेगी।अगर रोमन पीपीवी में अपना टाइटल हारते हैं तो वो सबसे ज्यादा दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। देखा जाए तो अभी इस मैच के नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है इसलिए इस मैच को लेकर उत्साह काफी बढ़ चुका है।